पॉडकास्टर Raj Shamani को Anupam Kher ने बताया फेक? बोले- 'मेरी कही बात काट दी, सब एडिट कर दिया'

Anupam Kher on Raj Shamani Podcaster: सिनेमा के जाने माने एक्टर अनुपम खेर अपनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में पॉडकास्टर्स पर भड़क गए.

Anupam Kher on Raj Shamani Podcaster: सिनेमा के जाने माने एक्टर अनुपम खेर अपनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में पॉडकास्टर्स पर भड़क गए.

author-image
Uma Sharma
New Update
Anupam Kher called podcaster Raj Shamani fake Said He cut off my words edited everything

Anupam Kher on Raj Shamani Podcaster

Anupam Kher on Raj Shamani Podcaster: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर अक्सर अपनी फिल्मों ओर बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. ऐसे में अब एक्टर एक बार फिर अपने बेबाक अंदाज की वजह से चर्चा में आ गए हैं. जी हां, आपको बता दें कि उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के दौरान उन्होंने ‘चलचित्र टॉक्स’ नामक प्लेटफॉर्म को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने एक पॉडकास्टर पर इंदिरेक्ट्ली निशाना साधा. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयान से ये साफ हो गया कि इशारा लोकप्रिय पॉडकास्टर राज शमानी की ओर था. तो चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला? 

Advertisment

'पॉडकास्टर को रिसर्च करना चाहिए'

इंटरव्यू के दौरान जब अनुपम खेर ने होस्ट से पूछा कि क्या उन्होंने ‘तन्वी द ग्रेट’ देखी है, और जवाब में नहीं, सुना तो उन्होंने कहा, 'एक पॉडकास्टर को हमेशा उस व्यक्ति के नए काम के बारे में जानकारी होनी चाहिए, जिसका वो इंटरव्यू ले रहा है. ये बात एडिट नहीं होनी चाहिए, इसे फाइनल कट में जरूर रखा जाना चाहिए.' अनुपम खेर के इस बयान ने सोशल मीडिया पर खासा ध्यान खींचा और चर्चा का विषय बन गया.

राज शमानी पर परोक्ष हमला

बात यहीं नहीं रुकी. अनुपम खेर ने बातचीत के दौरान एक हालिया पॉडकास्ट का जिक्र करते हुए उस पॉडकास्टर पर 'नकली' होने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि एक पॉडकास्टर ने उनसे पूछा था कि अगर उन्हें कोई सलाह देनी हो, तो क्या देंगे? जवाब में अनुपम ने विस्तार से समझाया, 'मैंने कहा बेटा सफलता को खुद को बदलने मत दो. सफलता का मतलब है और अधिक विनम्र होना. तुम विनम्र लगते हो, लेकिन तुम्हारे ऑफिस का माहौल कुछ और ही दर्शाता है. तुम एक छोटे शहर से आए हो, ये सादगी बनी रहनी चाहिए.'

'असलियत की बात करता है, लेकिन खुद असली नहीं है'

अनुपम खेर ने ये भी खुलासा किया कि उनका ये सलाह भरा हिस्सा पॉडकास्ट में पूरी तरह इस्तेमाल नहीं किया गया, बल्कि एडिट करके बीच में कहीं जोड़ दिया गया. इस बात से नाराज होकर उन्होंने कहा, जब भी वो पॉडकास्टर 'असलियत' की बात करता है, तो मुझे उस पर शक होता है. उसने मुझसे सलाह मांगी, फिर मेरी बात को काट दिया. इसका मतलब है कि वो नकली है.'

राज शमानी और विवादों की चर्चा

गौरतलब है कि राज शमानी इस समय भारत के सबसे चर्चित पॉडकास्टर्स में से एक हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने विजय माल्या का इंटरव्यू लिया था, जो बेहद वायरल हुआ और सोशल मीडिया पर खूब सराहा गया. लगभग एक महीने पहले उन्होंने अनुपम खेर का भी इंटरव्यू किया था, जो अब इस विवाद की वजह बन गया है.

ये भी पढ़ें: मौत की झूठी अफवाहों पर फूटा Raza Murad का गुस्सा, पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई शिकायत

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Tanvi The Great Raj Shamani Podcaster Anupam Kher Anupam Kher on Raj Shamani Podcaster:
Advertisment