मौत की झूठी अफवाहों पर फूटा Raza Murad का गुस्सा, पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई शिकायत

Raza Murad Angry on His Fake Death News: सिनेमा के दिग्गज एक्टर रजा मुराद ने अपनी मौत की झूठी खबर फैलने के बाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

Raza Murad Angry on His Fake Death News: सिनेमा के दिग्गज एक्टर रजा मुराद ने अपनी मौत की झूठी खबर फैलने के बाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Raza Murad got angry of his death rumors actor filed complaint in police station

Raza Murad Angry on His Fake Death News

Raza Murad Angry on His Fake Death News: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रजा मुराद ने अपनी मौत की झूठी खबर वायरल होने के बाद अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. जी हां, एक्टर ने सोशल मीडिया पर फैल रही इस फर्जी पोस्ट को लेकर कड़ा ऐतराज जताया और इसे न केवल अपने लिए, बल्कि अपने परिवार और फैंस के लिए भी मानसिक उत्पीड़न का कारण बताया.

'मैं जिंदा हूं और पूरी तरह स्वस्थ हूं'

Advertisment

अपनी मौत की अफवाह पर प्रतिक्रिया देते हुए रजा मुराद ने कहा, 'मैं अभी जिंदा हूं और पूरी तरह स्वस्थ हूं. लेकिन ये बहुत दुखद है कि कुछ लोग बिना सोचे-समझे ऐसी अफवाहें फैलाते हैं. बार-बार सफाई देते-देते मैं थक गया हूं. देश-विदेश से लगातार फोन और संदेश आ रहे हैं. लोग मुझे फर्जी पोस्ट के स्क्रीनशॉट्स भेज रहे हैं. ये स्थिति मेरे परिवार और प्रशंसकों के लिए बहुत कष्टदायक बन गई है.'

अफवाह फैलाने वालों को बताया 'शर्मनाक'

रजा मुराद ने इस तरह की अफवाहों को 'शर्मनाक और गैर-जिम्मेदाराना हरकत' बताया. उन्होंने कहा, 'ऐसे काम वही लोग करते हैं जो खुद जिंदगी में कुछ हासिल नहीं कर पाते और सस्ती लोकप्रियता के लिए इस तरह की हरकतें करते हैं. इन अफवाहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई और इस तरह की हरकत करने से पहले सोचे.'

पुलिस की कार्रवाई

रजा मुराद की शिकायत पर अंबोली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर फैलाई गई इस फर्जी खबर की जांच की जा रही है और इसके लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है ताकि ये पता लगाया जा सके कि ये अफवाह कहां से और किसने शुरू की.

सिनेमा में रजा मुराद का योगदान

वहीं रजा मुराद बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता हैं, जिन्हें उनकी भारी आवाज और दमदार किरदारों के लिए जाना जाता है. उन्होंने ‘पद्मावत’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘जोधा अकबर’ जैसी ऐतिहासिक और भव्य फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाई हैं.

ये भी पढ़ें: 'मैं उनकी दीवानी हो गई थी', तलाक की खबरों के बीच Karisma Kapoor ने गोविंदा को लेकर कही ये बात

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Raza Murad Raza Murad career Raza Murad films Bollywood News in Hindi Bollywood Raza Murad Angry on His Fake Death News
Advertisment