'मैं उनकी दीवानी हो गई थी', तलाक की खबरों के बीच Karisma Kapoor ने गोविंदा को लेकर कही ये बात

Karisma Kapoor on Co-Actors: हाल ही में 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार करिश्मा कपूर ने अपने शानदार फिल्मी करियर को याद किया, जिसमें उन्होंने काफी सारी बातें शेयर की हैं.

Karisma Kapoor on Co-Actors: हाल ही में 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार करिश्मा कपूर ने अपने शानदार फिल्मी करियर को याद किया, जिसमें उन्होंने काफी सारी बातें शेयर की हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Karisma Kapoor said I became crazy about him about Govinda amidst his divorce news

Karisma Kapoor on Co-Actors

Karisma Kapoor on Co-Actors: 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार करिश्मा कपूर ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान अपने शानदार फिल्मी करियर को याद किया. जी हां, ‘दिल तो पागल है’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘राजा बाबू’ और ‘बीवी नंबर 1’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय कर चुकी करिश्मा ने अपने को-स्टार्स के साथ अपने अनुभव साझा किए हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं एक्ट्रेस ने किसके बारे में क्या कहा?

Advertisment

'मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हूं'

आपको बता दें कि लेडीज स्टडी ग्रुप के एक इवेंट में करिश्मा कपूर ने कहा, 'मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान और गोविंदा जैसे तमाम बड़े सितारों के साथ काम करने का मौका मिला. हम सभी एक ही समय में इंडस्ट्री में उभर रहे थे. हर एक एक्टर अपने आप में अलग था, और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा.'

हर 'खान' से सीखा कुछ नया

करिश्मा ने बताया कि आमिर खान अपने काम को लेकर बेहद गंभीर और परफेक्शनिस्ट हैं. वो हर सीन के लिए कई रिहर्सल करते थे. वहीं सलमान खान बिल्कुल अलग अंदाज में काम करते हैं, वो सीधे सेट पर आकर बिना ज्यादा तैयारी के सीन करते और कमाल कर जाते. शाहरुख खान को लेकर उन्होंने कहा, 'वो बहुत मददगार हैं और अपने साथ काम कर रहे कलाकार की परवाह करते हैं. उनके साथ काम करना हमेशा एक सीखने का अनुभव रहा.'

गोविंदा संग डांस करना था चुनौतीपूर्ण और प्रेरणादायक

वहीं गोविंदा के साथ अपनी जोड़ी को लेकर करिश्मा ने कहा कि उनके साथ काम करना बहुत खास था. 'मैं शुरू से ही ची-ची (गोविंदा) की बहुत बड़ी फैन थी. जब मैंने उन्हें पहली बार फिल्म ‘खुदगर्ज’ में नीलम के साथ पहाड़ों पर डांस करते देखा, तभी से मैं उनकी दीवानी हो गई थी.' उन्होंने एक पुरानी याद साझा करते हुए कहा, 'एक बार मैंने अपनी मां से कहा कि मुझे षणमुखानंद हॉल में नीलम और गोविंदा का स्टेज शो देखने जाना है. वहां मैंने उन्हें पहली बार लाइव देखा. उस वक्त वो मेरे पास आए और बोले, ‘तुम बहुत खास लड़की हो और तुम्हारे जीवन में कुछ अद्भुत होगा.’ तब मैं समझ भी नहीं पाई थी कि आगे चलकर मैं उनके साथ इतनी सारी फिल्में करूंगी.'

वहीं करिश्मा ने ये भी स्वीकार किया कि गोविंदा के साथ कदम से कदम मिलाकर डांस करना आसान नहीं था. 'वो इतने शानदार डांसर थे कि मुझे हमेशा अलर्ट रहना पड़ता था.' 

ये भी पढ़ें: क्या सच में हो रहा है गोविंदा और सुनीता आहूजा का तलाक? एक्टर के वकील ने बताया सच

हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi shahrukh khan Salman Khan Karisma Kapoor on Govinda Karisma Kapoor Karisma Kapoor on Co-Actors
Advertisment