/newsnation/media/media_files/2025/08/23/govinda-and-sunita-ahuja-really-getting-divorced-actor-lawyer-told-truth-2025-08-23-12-22-09.jpg)
Govinda Sunita Ahuja Divorce Rumours
Govinda- Sunita Ahuja Divorce Rumours: एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा इस समय एक बार फिर अपने तलाक की वजह से सुर्खियों में हैं. जी हां, हाल ही में ये खबर सुर्खियों में रही कि गोविंदा और सुनीता आहूजा के बीच तलाक की प्रक्रिया चल रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुनीता ने गोविंदा के खिलाफ बांद्रा फैमिली कोर्ट में हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 के तहत तलाक की याचिका दायर की थी, जिसमें धोखाधड़ी और क्रूरता जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे.
क्या वाकई कोर्ट में चल रहा है केस?
ऐसे में इन खबरों के बीच गोविंदा के वकील ललित बिंद्रा ने एक चैनल से बातचीत में इन अफवाहों को खारिज किया है. उन्होंने कहा, कोई केस नहीं चल रहा है, सब सेटल हो रहा है. लोग पुरानी बातें उठा कर दोबारा सामने ला रहे हैं.' उनके वकील ने ये भी संकेत दिया कि आने वाले गणेश चतुर्थी के मौके पर गोविंदा और सुनीता एक साथ नजर आएंगे.
पहले भी आई थीं तलाक की खबरें
वहीं इससे पहले फरवरी 2025 में भी ऐसी अफवाहें फैली थीं कि गोविंदा और सुनीता लगातार मतभेदों और अलग-अलग लाइफस्टाइल के चलते अलग होने जा रहे हैं. उस समय भी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि गोविंदा की एक 30 वर्षीय मराठी एक्ट्रेस से बढ़ती नजदीकियां उनके अलग होने की वजह बन रही हैं. हालांकि, तब भी उनके वकील और पारिवारिक दोस्तों ने इन खबरों को महज अफवाह बताया था. एक फैमिली फ्रेंड ललित बिंदल ने कहा था, 'गोविंदा और सुनीता एक मजबूत रिश्ते में हैं और हमेशा साथ रहेंगे.'
तलाक की खबरों पर सुनीता आहूजा दे चुकी हैं बयान
वहीं सुनीता आहूजा अब तक काई मीडिया इंटरव्यू में तलाक की खबरों पर बयान दे चुकी हैं. अभी हाल ही में सुनीता आहूजा ने एक वीडियो शेयर करते हुए भी इस पर बात की थी. सुनीता अहूजा ने तलाक की खबरों को फर्जी बताया था.
ये भी पढ़ें:'मेरा ची-ची तू आजा वापस', सुनीता आहूजा का छलका दर्द, तलाक रूमर्स के बीच गोविंदा से की ये रिक्वेस्ट