3 साल से ईद पर रिलीज हुईं ये फिल्में रहीं कमजोर, सलमान खान और अक्षय कुमार ने फैंस को किया निराश

तीन सालों में ईद पर रिलीज हुई तीन बड़ी फिल्में दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं, सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर नहीं मिला प्यार. पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
three eid releases flopped in a row salman khan and akshay kumar failed to impress

तीन ईद पर तीन बड़ी फिल्में रहीं फीकी Photograph: (Social Media)

ईद का त्योहार हमेशा से बॉलीवुड में बड़े स्टार्स की ब्लॉकबस्टर फिल्मों का प्रतीक रहा है . लेकिन बीते तीन साल से लगातार ईद पर रिलीज हुई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई हैं . साल 2023 से लेकर 2025 तक सलमान खान और अक्षय कुमार जैसी बड़ी हस्तियों की फिल्में रिलीज तो हुईं लेकिन दर्शकों को थिएटर तक खींचने में नाकाम रहीं.

Advertisment

पहला झटका 2023 की ईद पर

साल 2023 में सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) रिलीज हुई थी. फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थीं क्योंकि लंबे समय बाद सलमान फुल-फ्लेज्ड एक्शन-ड्रामा लेकर आए थे. लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट और धीमी गति वाली कहानी ने दर्शकों को निराश कर दिया. फिल्म ने पहले दिन  13.5 करोड़ रुपये कमाए. कुल कलेक्शन 110 करोड़ रहा जो कि सलमान के स्टारडम के मुकाबले बहुत कम था.

दूसरा झटका 2024 की ईद पर

2024 में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chhote Miyan) ईद पर रिलीज हुई. इस एक्शन थ्रिलर का बजट 350 करोड़ रुपये बताया गया था . फिल्म से उम्मीद थी कि यह मसालेदार एक्शन और शानदार लोकेशन से दर्शकों को लुभाएगी. लेकिन फिल्म का कंटेंट उम्मीद के बिल्कुल उलट निकला. फिल्म ने पहले दिन 16.07 करोड़ रुपये कमाए लेकिन कुल कलेक्शन 100 करोड़ तक भी नहीं पहुंच पाया.

तीसरा झटका 2025 की ईद पर

2025 की ईद पर सलमान खान 'सिकंदर' (Sikandar) लेकर आए . फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगदास ने किया था और इसमें सलमान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आईं. फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं लेकिन यह भी दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर सकी. पहले दिन फिल्म ने 30.06 करोड़ रुपये की ओपनिंग की. हालांकि यह आंकड़ा पिछले दो सालों से बेहतर था लेकिन ना तो फिल्म ने रिकॉर्ड बनाया और ना ही कोई चर्चा पैदा की.

क्या अब बदलना होगा ईद परफॉर्मेंस का फॉर्मूला?

लगातार तीन सालों से ईद पर रिलीज फिल्मों की विफलता ने ये सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या अब बड़े सितारों को अपने फॉर्मूलों में बदलाव लाने की जरूरत है? केवल एक्शन या स्टार पावर अब शायद काफी नहीं है. दर्शक अब कहानी और कंटेंट को भी अहमियत देने लगे हैं.

ये भी पढ़ें: जैकलीन फर्नांडीस अपनी मां से मिलने पहुंची लीलावती अस्पताल, सामने आया वीडियो

Bollywood News salman khan sikandar review Actor Akshay Kumar latest entertainment news सलमान खान न्यूज मनोरंजन की खबरें Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Bade Miyan Chhote Miyan
      
Advertisment