Youtuber Mohammad Aamir: यूपी पुलिस ने हाल ही में यूट्यूबर मोहम्मद आमिर को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आमिर पर आरोप है कि उन्होंने साधु के भेष में एक वीडियो बनाया, जिसमें न सिर्फ अश्लीलता दिखाई गई, बल्कि साधु-संतों और देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की गईं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों ने इसकी कड़ी आलोचना की और शिकायतें दर्ज कराई गईं.
आमिर ने जारी किया माफी वीडियो
वहीं गिरफ्तारी के बाद आमिर ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी. वीडियो में उन्होंने कहा,
'मेरे कंटेंट का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन होता है, किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं. अगर मेरी वीडियो से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं दिल से माफी मांगता हूं.' उन्होंने आगे ये भी कहा कि भविष्य में वो ऐसा कोई वीडियो नहीं बनाएंगे जिससे किसी समुदाय या धर्म की भावनाओं को आहत किया जाए.
फैंस से किया वादा
आमिर ने अपने फैंस से वादा करते हुए कहा, 'अब मेरे चैनल पर केवल मनोरंजन से जुड़े वीडियो ही आएंगे. मैं दोबारा ऐसी कोई गलती नहीं करूंगा और किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाऊंगा.' आपको बता दें कि आमिर को 25 जुलाई को मुरादाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उनके यूट्यूब चैनल का नाम TRT है, जहां वो पहले भी कई बार अभद्र भाषा और विवादित कंटेंट वाले वीडियो पोस्ट कर चुके हैं.
पहले भी हो चुकी है ऐसी कार्रवाई
वहीं इससे पहले भी यूपी के संभल जिले में पुलिस ने इंस्टाग्राम पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट करने के आरोप में दो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को गिरफ्तार किया था. ये कार्रवाई सोशल मीडिया पर बढ़ती अश्लीलता और नफरत फैलाने वाले कंटेंट को रोकने के लिए की गई थी. पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर गंदगी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि ऐसा कंटेंट देखने वाले युवाओं और समाज पर इसका गलत असर न पड़े.
ये भी पढ़ें: 'काश मैंने ये बात पहले समझी होती', सलमान खान ने पिता सलीम खान को लेकर क्यों कही ये बात?