'काश मैंने ये बात पहले समझी होती', सलमान खान ने पिता सलीम खान को लेकर क्यों कही ये बात?

Salman Khan Cryptic Post: सलमान खान हाल ही ने पिता की दी हुई सीख को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Salman Khan Cryptic Post: सलमान खान हाल ही ने पिता की दी हुई सीख को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Salman Khan say wish I had understood this earlier about his father Salim Khan

Salman Khan Cryptic Post

Salman Khan Cryptic Post: बॉलीवुड के सुपरस्टार और भाईजान के नाम से मशहूर सलमान खान की फैन फॉलोइंग देश ही नहीं, विदेशों में भी जबरदस्त है. जी हां, फिल्मों के साथ-साथ सलमान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अपने पोस्ट्स के जरिए फैंस को लगातार एंटरटेन करते रहते हैं. वहीं हाल ही में सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने अपने पिता और मशहूर लेखक सलीम खान की दी हुई एक गहरी सीख को याद किया है. 

Advertisment

पिता की सीख को किया शेयर

आपको बता दें कि ब्लैक 'बीइंग ह्यूमन' टीशर्ट में अपनी तस्वीर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है. सलमान ने कैप्शन में लिखा, 'आपका वर्तमान अतीत बन जाता है और अतीत आपके भविष्य को प्रभावित करता है. वर्तमान एक तोहफे की तरह है, इसलिए इसके साथ अच्छा व्यवहार करें. गलतियां दोहराई जाएं तो वो आदत बन जाती हैं और फिर वही आदत आपका चरित्र बन जाती है.'

उन्होंने आगे लिखा, 'किसी और को दोष मत दो. कोई भी आपको वो काम करने को मजबूर नहीं कर सकता जो आप खुद नहीं करना चाहते. मेरे पिता अक्सर मुझसे ये कहा करते थे. काश मैंने ये बात पहले समझी होती, लेकिन अभी भी देर नहीं हुई है.' वहीं सलमान की ये पोस्ट उनके फैंस को बेहद प्रेरणादायक लगी और सोशल मीडिया पर इसे लेकर अब काफी चर्चा हो रही है.

सलमान खान के आने वाले प्रोजेक्ट्स

बजरंगी भाईजान 2

एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान जल्द ही अपनी सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान के सीक्वल में नजर आएंगे. साल 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था और अब इसके दूसरे भाग को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है.

बैटल ऑफ गलवान

सलमान की अगली बड़ी फिल्म बैटल ऑफ गलवान होगी, जो साल 2020 में गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुई झड़प पर आधारित है. ये एक एक्शन-पैक्ड फिल्म होगी जिसकी शूटिंग लद्दाख जैसे कठिन और ऊंचाई वाले इलाकों में की जा रही है. वहीं बैटल ऑफ गलवान 26 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Ruchi Gujjar ने So Long Valley के प्रीमियर में मचाया हंगामा, एक्ट्रेस समेत 6 लोगों पर FIR दर्ज

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें salman khan salim khan Salman khan post salman khan on salim khan
      
Advertisment