Ruchi Gujjar: एक्ट्रेस रूचि गुज्जर, जिन्होंने हाल ही में फिल्म निर्माता करण सिंह चौहान के खिलाफ 24 लाख की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी, अब खुद एक नए विवाद में फंस गई हैं. जी हां, मुंबई की अंबोली पुलिस ने फिल्म ‘So Long Valley’ के निर्माता मान लाल सिंह की शिकायत पर रूचि गुज्जर समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?
क्या हैं आरोप?
शिकायत के अनुसार, 25 जुलाई को अंधेरी स्थित सिनेपोलिस सिनेमा में रात 9 बजे फिल्म ‘So Long Valley’ का प्रीमियर शो रखा गया था. लगभग रात 8:40 बजे, रूचि गुज्जर चार महिलाओं और अपने निजी बॉडीगार्ड्स के साथ बिना अनुमति के सिनेमाघर में घुसीं. वहां उन्होंने हंगामा किया, गाली-गलौज की और प्रीमियर में बाधा डालने की कोशिश की.
निर्माता पर चप्पल और बोतल फेंकने का आरोप
शिकायतकर्ता मान लाल सिंह के मुताबिक, रूचि गुज्जर ने वहां मौजूद लोगों के सामने चिल्लाकर कहा कि वो फिल्म का प्रीमियर नहीं होने देंगी. उन्होंने मान लाल सिंह से पैसों की मांग करते हुए उन्हें अपशब्द कहे और धमकियां भी दीं. जब सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो रूचि के बॉडीगार्ड्स ने धक्का-मुक्की की और रूचि ने खुद अपनी चप्पल निकालकर मान सिंह पर हमला किया. इसके अलावा उन्होंने एक प्लास्टिक की बोतल भी फेंकी.
बाकी लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई
इस एफआईआर में मदीना सैयद, फरजाना शेख, शबनम सलीम, रुकसार शेख और सोराब फारूक शेख के नाम भी शामिल हैं. अंबोली पुलिस के अनुसार, सभी आरोपियों से पूछताछ की जा चुकी है और उन्हें नोटिस देकर चेतावनी के साथ छोड़ दिया गया है. फिलहाल अंबोली पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और CCTV फुटेज और अन्य सबूतों की भी छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें: अपने ही दोस्त के साथ One Night Stand कर प्रेग्नेंट हुई ये एक्ट्रेस, झेलना पड़ा था अबॉर्शन का दर्द