Birthday Special: ग्लैमरस वर्ल्ड में आए दिन रिश्ते बनतेऔर बिगड़ते हैं. वहीं कई बार तो ऐसा होता है कि सेलेब्स वन नाइट स्टैंड भी करते हैं. हालांकि, बहुत कम लोग इस बारे में जिक्र करते हैं. ऐसे में हम भी आपको इस खबर में एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि वो जब घूमने गईं थीं तो उन्होंने अपने हो दोस्त के साथ वन नाइट स्टैंड किया था, जिसके बाद वो प्रेग्नेंट भी हो गईं थीं. तो चलिए हम आपको बताते हैं आखिर कौन है ये एक्ट्रेस?
कौन है ये एक्ट्रेस?
दरअसल, ये हसीना कोई और नहीं बल्कि कुब्रा सैत हैं. जी हां, कुब्रा सैत आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं. 27 जुलाई 1983 को कुब्रा सैत का जन्म बेंगलुरु में हुआ था. कुब्रा एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मॉडल और होस्ट भी हैं. वहीं कुब्रा सैत इंडस्ट्री में अपनी वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के लिए जानी जाती हैं, जिसमें एक्ट्रेस ने कूकू का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था.
फ्रेंड के साथ किया था वन नाइट स्डैंट
वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्होंने वन नाइट स्टैंड के बाद अबॉर्शन करवाया था. एक्ट्रेस ने बताया कि वो 30 साल की उम्र में अंडमान ट्रिप पर गई थीं, वहां उन्होंने स्कूबा डाइविंग की. इसके साथ ही वहां एक्ट्रेस ने कुछ ड्रिंक्स लिए और अपने एक फ्रेंड के साथ वन नाइट स्डैंट किया था. कुब्रा ने बताया कि वो एक वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं. लेकिन इसके बाद अबॉर्शन कराना उनकी अपनी मर्जी थी, वो बच्चा नहीं चाहती थीं. डर के बावजूद वो इस प्रॉसिजर से अकेले गुजरीं, उन्होंने इस बारे में किसी को नहीं बताया था.
'अबॉर्शन के लिए मैं खुद गई'
इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कुब्रा ने कहा, 'मैं जब अबॉर्शन के दौर से गुजर रही थी तब मुझे नहीं लगता कि मैं बिल्कुल भी स्ट्रॉन्ग फील कर रही थी. मैं उसे आगे ले जाने में बहुत कमजोर महसूस कर रही थी. मेरे अंदर उतनी हिम्मत नहीं थी, ना ही उतना जज्बा था कि कह सकूं कि अगर ये हम नहीं करते हैं तो भी जी लेंगे. मुझे उस पल ऐसा महसूस हो रहा था जैसे मुझमें ताकत ही नहीं है. मुझे अंदर से बहुत ज्यादा खालीपन लग रहा था. मुझे लग रहा था जैसे मैं इसके लायक ही नहीं हूं. हां लेकिन उसके लंबे वक्त बाद जो मुझे महसूस हुआ वो असली हिम्मत थी.'
कुब्रा ने कहा कि, 'मैं खुद को इस काबिल बना पाई कि अपने लिए एक फैसला ले सकूं. और जो मैंने किया वो सही था. मैंने खुद का साथ दिया. अपने फैसले की इज्जत की. उस स्टीरियोटीपिकल पैटर्न को मैं तोड़ने में कामयाब रही. उस सामाजिक बंधन से निकलने में सफल रही और किसी को इस बारे में पता ही नहीं था.' कुब्रा ने कहा कि अबॉर्शन के लिए मैं खुद गई थी, अकेले कोई मेरे साथ नहीं था. उस पूरे प्रॉसिजर से मैं अकेले ही गुजरी हूं.'
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार से सिद्धार्थ मल्होत्रा और सुनील शेट्टी तक, इन स्टार्स ने कारगिल वीरों को दी श्रद्धांजलि