Kargil Vijay Diwas 2025: देशभर में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में आम इंसान से सेलेब्स तक हर कोई इस दिन को याद करते हुए गर्व से कहता है कि हम हिंदुस्तानी हैं. जी हां, पड़ोसी देश के घुसपैठियों को धूल चटाने के बाद भारत देश एक विजयी राष्ट्र के रूप में उभरकर आया था. हालांकि, युद्ध के दौरान कई वीर सैनिकों को अपने प्राणों का बलिदान देना पड़ा था. ऐसे में उनकी शहादत को याद करते हुए बॉलीवुड के तमाम सितारों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
अक्षय कुमार
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने कारगिल दिवस 2025 पर शहीद वीरों को याद करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा, 'उन सभी वीरों को श्रद्धांजलि, जिन्होंने हमें ये आजादी, ये गर्व और ये शांति दी. जय हिंद.'
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/07/26/uttyuyu-2025-07-26-15-07-58.jpg)
सुनील शेट्टी
वहीं सुनील शेट्टी ने अपने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'वॉर भले ही हिस्ट्री बन गई हो लेकिन उनकी वीरता अमर है. कारगिल की पहाड़ियों पर गूंजते साहस को सलाम. उन सच्चे वीरों के हम हमेशा ऋणी रहेंगे जिन्होंने हमें विक्ट्री दिलाई और तिरंगे को खून, धैर्य और गौरव से ऊपर रखा. जय हिंद.'
सिद्धार्थ मल्होत्रा
वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सैनिकों की तस्वीरें पोस्ट कीं और कैप्टन विक्रम बत्रा उर्फ 'शेरशाह' को याद करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा, 'उन अनगिनत बहादुर दिलों के लिए जो खड़े रहे ताकि हम सुरक्षित सो सकें, आपकी आत्मा एक गौरवान्वित और सुंदर राष्ट्र के हर दिल की धड़कन में जीवित है. आपके बलिदान को आज और हमेशा सलाम. कारगिल विजय दिवस.'
अनुपम खेर
इसके साथ ही अनुपम खेर ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर अपने एक्स अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म तन्वी द ग्रेट की एक क्लिप पोस्ट की और बहादुर सैनिकों को याद किया. उन्होंने लिखा, कारगिल दिवस पर टीम तन्वी दग्रेट का भारतीय सेना को सलाम. जय हिंद!'
ये भी पढ़ें: फिल्मी करियर छोड़ पाकिस्तान से जंग लड़ने पहुंच गया था ये एक्टर, Kargil War में दिया था Indian Army का साथ