'उसे 100 लोग हटाने की फिराक में हैं', इस स्टार ने खोली बॉलीवुड की पोलपट्टी, बोले 'कार्तिक आर्यन के साथ हो रहा सुशांत जैसा बर्ताव'

This Star Exposed Industry: बॉलीवुड की एक मशहूर हस्ती ने इंडस्ट्री को लेकर ऐसी बात कह डाली है, जो वाकई चौंकाने वाली है. जी हां, उन्होंने बॉलीवुड के डार्क साइड के बारे में बात की है.

This Star Exposed Industry: बॉलीवुड की एक मशहूर हस्ती ने इंडस्ट्री को लेकर ऐसी बात कह डाली है, जो वाकई चौंकाने वाली है. जी हां, उन्होंने बॉलीवुड के डार्क साइड के बारे में बात की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
this star exposed Bollywood he said 100 people are trying to remove Kartik Aaryan in industry

This Star Exposed Industry

This Star Exposed Industry: हाल ही में बॉलीवुड की एक मशहूर हस्ती ने इंडस्ट्री को लेकर ऐसी बात कह डाली है, जो वाकई चौंकाने वाली है. जी हां, उन्होंने बॉलीवुड के डार्क साइड के बारे में बात की है. इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन को लेकर भी कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. 

Advertisment

दरअसल, बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर अमाल मलिक ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री के डार्क साइड को उजागर करते हुए कार्तिक आर्यन को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है. जी हां, उन्होंने कहा है कि बॉलीवुड में कुछ शक्तिशाली लोग कार्तिक आर्यन को इंडस्ट्री से अलग करने की साजिश कर रहे हैं, ठीक वैसे ही जैसे सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ था.

'सुशांत सिंह राजपूत इसे हैंडल नहीं कर पाए'

अमल मालिक ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, 'जनता अब इस इंडस्ट्री की असलियत को समझ चुकी है. इतनी अंधेरगर्दी है कि लोगों की लाइफ तक चली गई. सुशांत सिंह राजपूत इसे हैंडल नहीं कर पाए. जो भी उनके साथ हुआ, हत्या हो या आत्महत्या, आदमी तो चला गया ना.
उन्होंने आगे कहा, 'इस इंडस्ट्री ने कुछ ऐसा किया जिससे उनके दिमाग या आत्मा पर असर पड़ा. इंडस्ट्री के लोगों ने उनका हौसला तोड़ा. सुशांत की मौत के बाद लोगों की सोच बदल गई है. अब आम लोग भी कहने लगे हैं कि ये इंडस्ट्री बहुत गंदी जगह है.'

'कार्तिक आर्यन के साथ भी वही सब दोहराया जा रहा है'

अमाल ने कार्तिक आर्यन को लेकर कहा, 'आज देखो, वही चीजें इनडायरेक्टली या डायरेक्टली कार्तिक आर्यन के साथ भी हो रही हैं. लेकिन वो मुस्कुराता है, डांस करता है, फिर भी वह अंदर से इन सबसे जूझ रहा है. उसके मम्मी-पापा उसका साथ देते हैं, उसे गाइड करते हैं.'

'न्यूकमर्स को हटाने की होती है साजिश'

बॉलीवुड में चल रही पावर पॉलिटिक्स पर अमाल ने कहा, 'अगर कोई न्यूकमर है और अच्छा काम कर रहा है, तो भी 100 लोग उसे हटाने की फिराक में रहते हैं. बड़े प्रड्यूसर्स और एक्टर्स पावर प्ले करते हैं. सालों तक इंडस्ट्री को लोग जादुई मानते थे, लेकिन अब उनका भरोसा टूट गया है.' इंटरव्यू के लास्ट में उन्होंने कहा, 'अब लोग किसी भी स्टार किड की फिल्म नहीं देखते, जब तक उसका सब्जेक्ट अच्छा न हो. कहते हैं- जा भाई, नहीं देखनी तेरी पिक्चर. लोग अब बॉलीवुड के गाने तक नहीं सुनना चाहते.'

ये भी पढ़ें: 'मैं अच्छी बेटी नहीं हूं, इसलिए उनके रिश्ते बिगड़ गए', अंशुला कपूर की वजह से हुआ था बोनी और मोना का तलाक?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Actor Sushant Singh Rajput Actor Kartik Aaryan Amaal Mallik Amaal Mallik Exposed Industry Amaal Mallik On Bollywood Dark Side
      
Advertisment