Anshula Kapoor Talks on Parents divorce: बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्माता बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी मोना शौरी की बेटी अंशुला कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बेहद भावुक और निजी अनुभव साझा किया है. अंशुला ने बताया कि अपने माता-पिता के अलग होने के लिए वह खुद को दोषी मानने लगी थीं. चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
'मैं अच्छी बेटी नहीं हूं'
हाल ही में एक चैनल को दिए एक इंटरव्यू में अंशुला ने कहा कि जब वो बहुत छोटी थीं, तभी उन्हें लगने लगा था कि शायद उनकी वजह से ही उनके माता-पिता के रिश्ते में दरार आई. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता था कि मम्मी-पापा की ज़िंदगी ठीक चल रही थी, फिर मैं आई और सब कुछ बदल गया. मुझे ऐसा लगने लगा कि शायद मैं अच्छी बेटी नहीं हूं, और इसलिए उनके रिश्ते बिगड़ गए.'
जाह्नवी के जन्म के बाद और गहरा हुआ दर्द
अंशुला ने बताया कि 1997 में जब बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर का जन्म हुआ, तब उनके मन में ये भाव और गहरा हो गया. उन्होंने कहा, 'जब जान्हवी का जन्म हुआ, तब मुझे लगा कि उसमें कुछ 'सही' बात है और मुझमें 'कुछ गड़बड़' है. मुझे यकीन हो गया कि शायद मेरे अंदर ही कोई कमी है. अब सोचती हूं तो लगता है ये बहुत भयानक सोच थी, लेकिन उस उम्र में यही सच लगता था.'
माता-पिता ने की थी समझाने की कोशिश
हालांकि, बोनी कपूर और मोना शौरी दोनों ने कई बार अंशुला को समझाने की कोशिश की कि उनका अलगाव अंशुला या अर्जुन कपूर की वजह से नहीं हुआ था. लेकिन बचपन में सुनी कुछ बातें या अधूरी जानकारियों ने उनके मन में अपराधबोध बैठा दिया था. अंशुला ने कहा, 'शायद मैंने किसी आंटी या रिश्तेदार की बातचीत सुन ली होगी, कोई अधूरा वाक्य सुना होगा और दिमाग ने उससे एक पूरी कहानी बना ली. बचपन में हमारे मन कितनी कहानियां खुद से गढ़ लेते हैं, यह कोई नहीं समझ सकता.'
अब समझ आई सच्चाई
वहीं अंशुला ने कहा कि अब, जब वह बड़ी हो चुकी हैं, उन्हें एहसास हुआ है कि उस समय की सोच गलत थी. उन्होंने कहा, 'अब मैं जानती हूं कि ये मेरी गलती नहीं थी. लेकिन उस उम्र में रिश्तों की जटिलता समझना मुश्किल होता है, और ऐसे में हम खुद को ही दोष देने लगते हैं. यह एक ऐसा बोझ था जिसे मैंने सालों तक ढोया.'
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की होगी रावण से भयंकर लड़ाई, रणबीर कपूर की 'रामायण' में मिला ये किरदार