अमिताभ बच्चन की होगी रावण से भयंकर लड़ाई, रणबीर कपूर की 'रामायण' में मिला ये किरदार

Amitabh Bachchan In Ramayana: काफी कम लोग जानते हैं कि 'रामायण' की पूरी स्टार कास्ट क्या है? तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कौन-कौन से कलाकार क्या किरदार निभाने वाले हैं?

Amitabh Bachchan In Ramayana: काफी कम लोग जानते हैं कि 'रामायण' की पूरी स्टार कास्ट क्या है? तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कौन-कौन से कलाकार क्या किरदार निभाने वाले हैं?

author-image
Uma Sharma
New Update
Amitabh Bachchan will have fight with Ravana amitabh bachchan got this role in Ranbir Kapoor Ramayan (1)

Amitabh Bachchan In Ramayana

Ramayana Star Cast: रणबीर कपूर और सई पल्लवी की मच अवेटेड फिल्म 'रामायण' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं हाल ही में फिल्म का पहला लुक पोस्टर और टीजर जारी किया गया है, जिसके बाद फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं काफी कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म की पूरी स्टार कास्ट क्या है? तो ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि राजा दशरथ से लेकर हनुमान तक का किरदार कौन-कौन से कलाकार निभाने वाले हैं.

Advertisment

ये है फिल्म की पूरी स्टारकास्ट

एक रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर प्रभु श्री राम और एक्टर यश रावण के किरदार में हैं. इसके अलावा साई पल्लवी सीता, सनी देओल हनुमान, रवि दुबे लक्ष्मण, अरुण गोविल राजा दशरथ, इंदिरा कृष्णन रानी कौशल्या, लारा दत्ता कैकयी, अनिल कपूर राजा जनक, अमिताभ बच्चन जटाऊ, आदिनाथ कोठारे भरत, शीबा चड्ढा मंथरा, बॉबी देओल कुंभकरण, विजय सेुतपति विभीषण, विक्रांत मैसी मेघनाथ, रकुल प्रीत शूपर्णाखा, काजल अग्रवाल मंदोदरी, मोहित रैना भगवान शिव, कुणाल कपूर भगवान इंद्र और विवेक ओबेरॉय विद्युतजीवा के किरदार में नजर आएंगे. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक पूरी स्टार कास्ट की जानकारी ऑफिशियली नहीं दी है.

फिल्म की रिलीज और बजट

रामायण को तीन पार्ट्स में बनाने की योजना है. पहला भाग 2026 में और दूसरा 2027 में रिलीज किया जाएगा. वहीं बता दें कि फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं, जबकि प्रोडक्शन का जिम्मा नमित मल्होत्रा संभाल रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट करीब 500 से 600 करोड़ रुपये है. साथ ही बताया जा रहा है कि सिर्फ एक सेट की लागत करीब 11 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें: चिंकी-मिंकी की जोड़ी में आई दरार, एक साथ शोहरत पाने के बाद, अब किया अलग होने का ऐलान

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Ramayana Ranbir Kapoor Amitabh Bachchan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Amitabh Bachchan In Ramayana Ramayana Star Cast
      
Advertisment