Netflix Top Trending Movie: अगर आप भी भागदौड़ भरी जिंदगी में थोड़ा सुकून चाहते हैं और घर बैठे हल्की-फुल्की, दिल छू लेने वाली फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई ‘ओहो एंथन बेबी’ (Oho Enthan Baby) आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है. जी हां, रिलीज के साथ ही ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर टॉप ट्रेंडिंग में पहुंच गई है. ऐसे में चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
क्या है फिल्म की कहानी?
कृष्णकुमार रामकुमार के निर्देशन में बनी ये फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब नेटफ्लिक्स पर भी खूब पसंद की जा रही है. फिल्म की कहानी अश्विन नाम के एक महत्वाकांक्षी फिल्ममेकर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी गर्लफ्रेंड मीरा उसे उसके ईगो की वजह से छोड़ देती है.
दिल टूटने के बाद अश्विन अपनी लव स्टोरी पर ही एक फिल्म बनाने का फैसला करता है. इसी दौरान उसकी मुलाकात पॉपुलर एक्टर विष्णु विशाल से होती है, जिसे वो अपनी अधूरी लव स्टोरी बताता है. आगे चलकर अश्विन विष्णु को ये भी बताता है कि ये कहानी दरअसल उसकी रियल लाइफ पर आधारित है.
इमोशन और कॉमेडी का परफेक्ट बैलेंस
फिल्म का हर सीन आपको कहानी से जोड़ता है. इसमें कॉमेडी, इमोशन और रोमांस का बेहतरीन तालमेल देखने को मिलता है. फिल्म का क्लाइमैक्स न सिर्फ दिल को छूता है, बल्कि आपके चेहरे पर एक मुस्कान भी छोड़ जाता है.
कास्ट और परफॉर्मेंस
आपको बता दें कि फिल्म में रुद्र ने अश्विन और मिथिला पालकर ने मीरा का किरदार निभाया है. दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. वहीं खास बात ये है कि रियल लाइफ एक्टर विष्णु विशाल फिल्म में खुद का ही किरदार निभा रहे हैं, जो फिल्म को और दिलचस्प बनाता है. इसके अलावा अंजू कुरियन, मिस्किन, रेडिन किंग्सले, करुणाकरण और गीता कैलासम भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं.
फ्री टाइम के लिए परफेक्ट चॉइस
‘ओहो एंथन बेबी’ एक ऐसी फिल्म है जो आपको रिलैक्स करने का मौका देती है. हल्के-फुल्के ह्यूमर और इमोशनल टच के साथ ये फिल्म आपके फ्री टाइम के लिए एक परफेक्ट एंटरटेनमेंट पैकेज साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें: 'लोग मेरे साथ काम करने से हिचकिचा रहे हैं', Hina Khan को कैंसर की वजह से नहीं मिल रहा काम, एक्ट्रेस ने किया रिवील