Hina Khan Work: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान एक बार फिर लंबे समय बाद छोटे पर्दे पर नजर आ रही हैं. जी हां, हिना इन दिनों अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ कलर्स टीवी के नए रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में बतौर कंटेस्टेंट दिखाई दे रही हैं. वहीं फैंस उन्हें दोबारा टीवी पर देखकर बेहद खुश हैं. इसी बीच अब हाल ही में हिना खान ने एक इंटरव्यू में अपने करियर और स्वास्थ्य को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर के डायग्नोस होने के बाद से उन्हें पिछले एक साल से कोई काम नहीं मिल रहा था. चलिए आपको इसके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
'लोग अब भी मेरे साथ काम करने से हिचकिचा रहे हैं'
एक में इंटरव्यू में हिना ने कहा, 'कैंसर के बाद ये मेरा पहला प्रोजेक्ट है. मैं फिर से काम करना चाहती हूं. किसी ने मुझे सीधे तौर पर नहीं कहा, लेकिन मुझे महसूस होता है कि कई लोग अब भी मेरे साथ काम करने से हिचकिचा रहे हैं.' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे ये नॉर्म तोड़ना होगा. शायद ‘पति पत्नी और पंगा’ मेरी नई शुरुआत बने. अगर मैं किसी और की जगह होती, तो शायद मैं भी ऐसा ही सोचती. मैं ऑडिशन देने के लिए भी पूरी तरह तैयार हूं.'
हिना ने ये भी बताया कि पिछले एक साल में किसी ने भी उन्हें काम के लिए कॉल नहीं किया. हालांकि, अब वो पूरी तरह से काम करने के लिए तैयार हैं और उम्मीद कर रही हैं कि जल्द ही उन्हें नए प्रोजेक्ट्स मिलेंगे.
टीवी इंडस्ट्री का सफर
आपको बता दें कि हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत लोकप्रिय शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी, जिसमें उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाया और घर-घर में पहचान बनाई. इसके बाद वो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका, ‘खतरों के खिलाड़ी 8’ और ‘बिग बॉस 11’ जैसी रियलिटी शोज में भी नजर आईं.
हिना खान न केवल अपने अभिनय से बल्कि अपनी जुझारू भावना से भी आज लाखों लोगों की प्रेरणा बन चुकी हैं. अब देखना होगा कि ‘पति पत्नी और पंगा’ के बाद उन्हें फिर से इंडस्ट्री में वो पहचान और मौके मिलते हैं, जिसके वो पूरी तरह हकदार हैं.
ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने 'बर्फी' के लिए डायरेक्टर को दी थीं खूब 'गालियां', एक्ट्रेस ने किया रिवील