प्रियंका चोपड़ा ने 'बर्फी' के लिए डायरेक्टर को दी थीं खूब 'गालियां', एक्ट्रेस ने किया रिवील

Priyanka Chopra Recalls Barfi Filming: प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए 'बर्फी' फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया है.

Priyanka Chopra Recalls Barfi Filming: प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए 'बर्फी' फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Priyanka Chopra had abused director for Barfi film actress revealed

Priyanka Chopra Recalls Barfi Filming

Priyanka Chopra Recalls Barfi Filming: ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा अपनी फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ के कारण इस समय सुर्खियों में बनी हुई हैं. वहीं हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अनुराग बसु की सुपरहिट फिल्म ‘बर्फी’ में अपने रोल और फिल्म की तैयारी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताया. तो चलिए आपको भी इसके बारे में बताते हैं.

Advertisment

वर्कशॉप के दौरान की चुनौतीपूर्ण जर्नी

प्रियंका ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने अपने किरदार झिलमिल के लिए कितनी मेहनत की. प्रियंका ने लिखा कि 'उन्होंने ऑटिज्म से प्रभावित बच्चों के साथ मीटिंग की, पढ़ाई की, वीडियो देखे और ‘आराम नगर’ ऑफिस में एक्सरसाइज की. उन्होंने बताया, एक दिन निर्देशक अनुराग बसु ने उनसे कहा कि वो झिलमिल के किरदार में खुद को उतारने के लिए गंदी हिंदी गालियां दें. शर्म के बावजूद प्रियंका ने इस चुनौती को स्वीकार किया.

प्रियंका ने कहा, 'ये मजेदार था और इसने मुझे अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकाला. ‘बसु-स्टाइल’ वर्कशॉप के बाद, झिलमिल का किरदार जन्मा. ज्यादातर सीन बिना तैयारी के किए गए थे.'

झिलमिल का रोल पाने की कहानी

वहीं प्रियंका ने शेयर किया कि उन्हें ये रोल मिलना लगभग छूट ही जाता था. उन्होंने बताया कि जनवरी 2009 में वो न्यूयॉर्क में फिल्म ‘अंजाना अंजानी’ की शूटिंग कर रही थीं, तब रणबीर कपूर ने उन्हें ‘बर्फी’ के बारे में बताया. अनुराग बसु ने उन्हें जब रोल ऑफर किया, तो वो मुंबई में उनके घर मिलने गईं. उस समय प्रियंका एक इवेंट से लौटी हुई थीं. अनुराग बसु ने कहा कि वो झिलमिल के रूप में उन्हें नहीं देख पा रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पांच दिन की वर्कशॉप करने का फैसला किया.

‘बर्फी’ की झिलमिल बनी प्रियंका की सबसे यादगार भूमिका

प्रियंका ने अपनी इस फिल्म को अपनी सबसे अनमोल फिल्मों में गिना. उन्होंने फिल्म के कैमरामैन रवि वर्मन, सह-कलाकार इलियाना डिक्रूज और रणबीर कपूर की जमकर तारीफ की. साथ ही अनुराग बसु की कहानी कहने की कला को जादुई बताया. उन्होंने कहा, 'बर्फी मेरी सबसे खास फिल्मों में से एक है. अनुराग बसु का निर्देशन शानदार था, और झिलमिल मेरा सबसे यादगार किरदार रहा.'

ये भी पढ़ें: 'उदयपुर फाइल्स' फिल्म के प्रोड्यूसर को मिली जान से मारने की धमकी, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Priyanka Chopra latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Anurag Basu Priyanka Chopra Recalls Barfi Filming Priyanka Chopra Film Barfi
      
Advertisment