Udaipur Files Filmmaker Death Threats: विवादों में घिरी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को हाल ही में भारत में रिलीज किया गया है. आपको बता दें कि फिल्म 2022 में दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर आधारित है और इसे बॉलीवुड एक्टर विजय राज के अभिनय के साथ दर्शाया गया है. रिलीज से पहले ही विरोध झेल रही इस फिल्म को अब एक और विवाद का सामना करना पड़ रहा है.
जी हां, फिल्म के निर्माता अमित जानी ने दावा किया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है.
धमकी का आरोप
आपको बता दें कि अमित जानी ने अपने पोस्ट में बताया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन कर बम से उड़ाने और गोली मारने की धमकी दी गई है. उन्होंने लिखा, 'अज्ञात नंबर से मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. गाली-गलौज की जा रही है. धमकी देने वाला खुद को बिहार का रहने वाला और नाम ‘तबरेज’ बता रहा है.' वहीं अमित जानी ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/08/10/r5rt-2025-08-10-12-58-13.jpg)
सरकार से सुरक्षा की मांग
वहीं फिल्म निर्माता ने अपने पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्रालय को टैग करते हुए उनसे इस मामले में हस्तक्षेप करने और सुरक्षा प्रदान करने की अपील की है. उन्होंने ये भी बताया कि धमकी देने वाले ने उन्हें चुनौती दी है कि अगर हिम्मत है तो गृह मंत्रालय को इसकी जानकारी दी जाए.
फिल्म को लेकर विवाद
गौरतलब है कि ‘उदयपुर फाइल्स’ अपने ट्रेलर रिलीज के समय से ही विवादों में रही है. फिल्म में साल 2022 में उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल साहू की दिनदहाड़े हुई नृशंस हत्या को दिखाया गया है. विरोध करने वालों का आरोप है कि ये फिल्म देश में नफरत फैलाने का काम कर सकती है और इसे बैन करने की मांग भी उठ चुकी है. हालांकि, फिल्म को पहले 11 अगस्त को रिलीज किया जाना था, लेकिन मेकर्स ने इसे पहले ही 8 अगस्त को सिनेमाघरों में उतार दिया.
ये भी पढ़ें: भूमि पेडनकर से कृति सेनन और शिल्पा शेट्टी तक, हर रक्षाबंधन पर अपनी बहनों के लिए ‘भाई’ बनती हैं ये एक्ट्रेसेस