Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. सलमान खान उन एक्टर्स में से एक हैं, जो अपने किस्से कहानियों के लिए काफी फेमस हैं. आपने उनके कई किस्से सुने होंगे, जैसे उनके लव लाइफ के किस्से या फिर उनकी दरियादिली के किस्से. लेकिन हम आपको इस खबर में उनके एक ऐसे किस्से के बारे में बताएंगे, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. तो चलिए आपको बताते हैं भाईजान के उस किस्से के बारे. जिसमें उन्हें एक शख्स अचानक से गालियां देने लगा था.
सलमान खान ने सुनाया था ये किस्सा
दरअसल, एक अवार्ड शो के दौरान सलमान खान कपिल शर्मा से बात कर रहे थे. इसी बातचीत के दौरान भाईजान ने एक मजेदार किस्सा सुनाया. सलमान खान ने कपिल शर्मा से पूछा कि क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपने किसी अंग्रेज को हिंदी में गाली दी ये सोचकर कि वो ये भाषा नहीं जानता. ये सुनकर कपिल, सलमान खान से कहते हैं कि, नहीं मैंने ऐसा कभी नहीं किया. इसके बाद सलमान उनसे कहते हैं कि मैं ऐसा कर चुका हूं, लेकिन हैरानी की बात ये थी कि वो अंग्रेज पैदा यहीं हुआ था और उसे हिंदी आती थी.
सलमान पर बरसाईं थी ताबड़तोड़ गालियां
सलमान खान कपिल को बताते हैं कि दरअसल, एक बार मैं लिफ्ट में जा रहा था. तभी अचानक एक दूसरे शख्स ने एक साथ कई फ्लोर के बटन दबा दिए. क्योंकि उसे अपना फ्लोर याद नहीं था. इसके बाद मुझे बहुत गुस्सा आया और मैंने उसे हिंदी में गाली दे दी. उस समय तो वो कुछ नहीं बोला, लेकिन जैसे ही मैं अपने फ्लोर पर आया और मैं वहां उतरने लगा, तो उस एनआरआई ने मुझ पर हिंदी में ताबड़तोड़ गालियां बरसानी शुरू कर दीं. ये सुनकर मैं हैरान था कि ये क्या? फिर मैं वहां से निकल गया. सलमान खान का ये किस्सा सुनकर वहां मौजूद लोग खूब हंसे थे.
ये भी पढ़ें: शिवाजी साटम का पत्ता साफ कर ये एक्टर बना नया ACP प्रद्युम्न, CID 2 में होगी एंट्री