/newsnation/media/media_files/2025/04/06/Np2LRoUgVFZUwybcQEbY.jpg)
Image Source Social Media
CID 2 Parth Samthaan Entry: टीवी का जाना माना शो सीआईडी सीजन 2 इस समय काफी चर्चा में है. ये एक ऐसा पॉपुलर शो है, जिसका क्रेज लोगों में अभी तक बरकरार है. वहीं कुछ समय पहले इस शो ने दोबारा एंट्री ली थी, जिसके बाद दर्शक काफी खुश नजर आ रहे थे. इसी बीच ये खबर भी खूब सुर्खियों में आई थी कि इस शो के लीड एक्टर शिवाजी साटम सीआईडी से विदा ले रहे हैं. शो में उनकी मौत हो जाएगी, जिसके बाद ये रूमर्स थे कि उनकी जगह एक टीवी एक्टर लेने जा रहे हैं. ऐसे में अब ये साफ हो गया है कि शिवाजी साटम को कौन रिप्लेस कर रहा है. चलिए हम आपको बताते हैं उस एक्टर का नाम.
इस एक्टर की होगी CID 2 में एंट्री
आपको बता दें कि कैसी हैं ये यारियां फेम एक्टर पार्थ समथान( Parth Samthaan) ने खुद ये कन्फर्म कर दिया है कि वो सीआईडी 2 में नजर आने वाले हैं. जी हां, एक इंटरव्यू के दौरान पार्थ ने बताया कि वो शो में एसीपी आयुष्मान बनकर आ रहे हैं. उन्होंने जब ये बात अपने घर पर बताई तो परिवार को यकीन नहीं हुआ. पार्थ ने कहा, इतने बड़े शो में लीड किरदार मिलना मेरे लिए बहुत खुशी कि बात है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस शो का हिस्सा बनूंगा. मैंने अभी तक सिर्फ रोमांटिक किरदार किए हैं, ये मेरे लिए एक अलग रोल है जो चैलेंजिंग भी है.
5 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे पार्थ
ऐसे में पार्थ को इस किरदार में देखने के लिए अब फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि सीआईडी 2 से पार्थ 5 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं. बताते चले कि सीआईडी से शिवजी साटम का किरदार खत्म किया जाएगा या नहीं ये दर्शकों के लिए सरप्राइज रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार के बेटे का अंदाज देख यूजर्स दे रहे ऐसा रिएक्शन, बोले- 'नाना राजेश खन्ना की कॉपी'