अक्षय कुमार के बेटे का अंदाज देख यूजर्स दे रहे ऐसा रिएक्शन, बोले- 'नाना राजेश खन्ना की कॉपी'

Akshay Kumar Son Viral Video: अक्षय कुमार के बेटे आरव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद लोग उनकी तुलना उनके नाना राजेश खन्ना से कर रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
aarav kumara

Akshay Kumar Son Viral Video: बॉलीवुड सितारों के स्टार किड्स की लाइफ में क्या चल रहा है, ये जानने के लिए हर कोई काफी एक्साइटेड रहता है. इसी वजह से ये बच्चे बॉलीवुड में लॉन्च होने से पहले ही लाइमलाइट में बने रहते हैं. हाल ही में अक्षय कुमार के बेटे आरव (Aarav Kumar) को मीडिया ने एक पार्टी से लौटते हुए स्पॉट किया. इस दौरान वो एक मिस्ट्री गर्ल के साथ कार में बैठे नजर आए और काफी मुस्कुराते दिखे. आरवा का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. 

Advertisment

किसके साथ दिखें आरव

दरअसल, आरव का जो वीडियो वायरल (Aarav Kumar Viral Video) हो रहा है, उसमें वो अक्षय कुमार की भतीजी सिमर भाटिया (Simar Bhatia) के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की ईद पार्टी में पहुंचे थे, जब पैप्स ने उन्हें स्पॉट किया. वीडियो में आरव काफी हेंडसम लग रहे थे. उन्होंने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था और उनके हाथ में गजरा लिपटा हुआ भी नजर आया. इसके बाद कार के अंदर बैठकर आरव ने पैपराजी को हंसते हुए खूब पोज दिए. इस दौरान वह सिमर भाटिया से बातचीत करते हुए भी नजर आए. आरव को देखने के बाद यूजर्स उनके लुक और स्माइल की तारीफ कर रहे हैं.

नाना से कंपेयर कर रहे यूजर्स

aarave

आरव को देखने के बाद यूजर्स उनके लुक को नाना राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से कंपेयर करने लगे. एक यूजर ने लिखा, 'राजेश खन्ना जी की कॉपी है' एक यूजर ने लिखा, 'ये तो एकदम राजेश खन्ना जैसा दिखता है.' तीसरे ने लिखा- 'अक्षय कुमार से ज्यादा राजेश खन्ना जैसा दिखता है.' एक यूजर ने तो आरव के लिए ये तक कह दिया कि उन्हें हॉलीवुड में कोशिश करनी चाहिए.

बता दें कि, अक्षय के बेटे आरव एक्टिंग में अपना करियर नहीं बनाना चाहते हैं. एक इंटरव्यू में अक्षय ने इस बारे में बात की थी और कहा था कि आरव को एक्टिंग और फिल्मों में जरा भी दिलचस्पी नहीं है. उसे फैशन में करियर बनाना है.

ये भी पढ़ें-  सोहा अली खान ने 'छोरी 2' के लुक से जुड़ा हुआ एक किस्सा किया रिवील, बोलीं 'कुणाल भी दूर रहते थे'

akshay-kumar Aarav Kumar Twinkle Khanna Aarav Kumar Rajesh Khanna Entertainment News in Hindi latest news in Hindi latest entertainment news Bollywood News in Hindi मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment