सोहा अली खान ने 'छोरी 2' के लुक से जुड़ा हुआ एक किस्सा किया रिवील, बोलीं 'कुणाल भी दूर रहते थे'

सोहा अली खान अपनी अगली फिल्म 'छोरी 2' में निगेटिव रोल में दिखेंगी, जिसमें वो एक अलग अवतार में नजर आएंगी, इसी पर बात करते हुए सोहा ने फिल्म और उसके रियल लाइफ पर पड़े इम्पैक्ट के बारे में चर्चा की है.

सोहा अली खान अपनी अगली फिल्म 'छोरी 2' में निगेटिव रोल में दिखेंगी, जिसमें वो एक अलग अवतार में नजर आएंगी, इसी पर बात करते हुए सोहा ने फिल्म और उसके रियल लाइफ पर पड़े इम्पैक्ट के बारे में चर्चा की है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
sscdcsc

Soha Ali Khan Talks About Her Negative Role In Horror Thriller Chhorii 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान, जिन्होंने हमेशा अपने दमदार अभिनय और स्क्रीन प्रेजेंस से दर्शकों को कई बार इम्प्रेस किया है, ओटीटी के जरिए फिल्म 'छोरी 2' से एक जबरदस्त कमबैक करने वाली हैं. हालांकि, सोहा ने इस बार नेगेटिव किरदार चुना है, जिसे उन्होंने आज तक किसी भी फिल्म में प्ले नहीं किया है. इसी पर बात करते हुए सोहा ने अपने नेगेटिव किरदार और गेटअप को लेकर कुछ इंटरेस्टिंग बातें शेयर की हैं, जिसका रिलेशन उनकी बेटी और पति कुणाल खेमू से है.

'मेरे कम्फर्ट जोन से बहुत बाहर है'

Advertisment

एक इंटरव्यू के दौरान सोहा ने अपने पिछले रोल्स की तुलना अपने इस फिल्म के नेगेटिव किरदार से करते हुए जाहिर किया कि ये उनके कम्फर्ट जोन से काफी परे था. सोहा ने कहा 'मुझे पहले भी बहुत ही गरिमापूर्ण भूमिकाएं दी गई हैं, बहुत ही साधारण जो एक आम लड़की के जैसे होते थे लेकिन, 'छोरी 2' में दासी मां का उनका किरदार उससे बहुत दूर है.

'ये रोल शारीरिक और भावनात्मक रूप से मेरे कम्फर्ट जोन से बहुत बाहर है, मेरी बेटी इनाया किसी भी तरह के कनफ्लिक्ट को देखने से बहुत डरती है, वो 7 साल की है और अभी इस फिल्म को को वो नहीं देखेगी, लेकिन इसकी वजह लावा मॉन्स्टर वाला फिल्म का सीन नहीं, बल्कि पिता के बेटी से नाराज होने वाली स्टोरीलाइन की वजह से वो इसे नहीं देख पाएगी.'हालांकि मैंने इनाया को बताया है कि  छोरी 2 में मैं निगेटिव रोल प्ले कर रही हूं, वो  इस बात को लेकर बहुत उत्सुक थी कि क्या मैं दुष्ट ही रहूंगी या फिर कोई मुक्ति मिलेगी, उसने मुझसे पूछा, क्या तुम अच्छी बनोगी? 

कुणाल भी मुझसे बात नहीं करना चाहते थे

आगे बात करते हुए सोहा ने अपने गेटअप के बारे में बात की और कहा 'मेरा विश्वास करो, तुम मुझे सोते समय इस तरह नहीं देखना चाहोगी, लेकिन इससे भी बड़ी बात यह है कि जब भी मैं अपने गेटअप में थीं, तो कुणाल भी मुझसे बात नहीं करना चाहते थे, इस पर  मैंने उनसे पूछा कि क्या आप मेरी कॉल का जवाब दे सकते हैं तो उन्होंने रिप्लाई में कहा, 'नहीं, दो महीने बाद बात करना जब तुम इसकी शूटिंग खत्म करके इस डरावनी पोशाक से बाहर आ जाओगी.'

फिल्म के बारे में

'छोरी 2', 2021 में रिलीज 'छोरी' का सीक्वल है, जिसका निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है. इसमें सोहा अली खान के साथ नुसरत भरुचा लीड रोल में हैं, जो 11 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Kunal Khemu Kunal Kemmu Soha Ali Khan bollywood actress soha ali khan actress soha ali khan Nushrat Bharucha nushrat bharucha film soha ali khan daughter # Soha Ali Khan Latest Update Soha Ali Khan News #Chhorii Chhorii teaser chhorii teaser out horror film chhorii Kunal khemmuu Kunal khemmu soha ali khan as a mother Chhorii 2 Trailer Chhorii 2
Advertisment