/newsnation/media/media_files/2025/09/04/this-friday-mega-clash-at-box-office-competition-between-baaghi-4-to-the-bengal-files-and-these-film-2025-09-04-17-15-23.jpg)
Movies Box Office Battle September 5
Movies Box Office Battle September 5: हर शुक्रवार को नई फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन इस हफ्ते का शुक्रवार कुछ खास होने वाला है. जी हां, 5 सितंबर 2025 यानी कल सिनेमाघरों में एक नहीं बल्कि कई बड़ी फिल्मों का जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा. एक्शन, ड्रामा, थ्रिलर, हॉरर और कॉमेडी से भरपूर ये फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींच लाएंगी. तो चलिए हम आपको बताते हैं इन फिल्मों के नाम.
द बंगाल फाइल्स
विवेक अग्निहोत्री 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद अब 'द बंगाल फाइल्स' लेकर आ रहे हैं. बता दें, ये फिल्म भी एक संवेदनशील और सशक्त विषय पर आधारित है, जिसमें पावरफुल परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा रही है. इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती सहित कई कलाकार मौजूद हैं.
बागी 4
टाइगर श्रॉफ स्टारर बागी फ्रेंचाइज़ी की चौथी किस्त में जबरदस्त एक्शन और स्टंट देखने को मिलेंगे. जी हां, ट्रेलर के बाद से ही फिल्म ने काफी बज बना लिया है.
उफ्फ ये सियापा
ये फिल्म हल्की-फुल्की कॉमेडी और पारिवारिक ड्रामे से भरपूर है. रिलेशनशिप्स और कॉमिक सिचुएशंस पर आधारित इस फिल्म से अच्छी एंटरटेनमेंट की उम्मीद की जा रही है.
दिल मद्रासी
ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनिरुद्ध का संगीत और दमदार एक्टिंग का मेल इसे एक जबरदस्त थ्रिलर बनाता है. बता दे, ये एक साइकोलॉजिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म है.
बैड गर्ल
रॉटरडैम फिल्म फेस्टिवल के टाइगर कंपटीशन में शामिल इस फिल्म में अमित त्रिवेदी का संगीत और सशक्त महिला किरदारों की कहानी दिखाई गई है.
घाटी
नुष्का शेट्टी, विक्रम प्रभु की शानदार सिनेमैटोग्राफी और नागवेली विद्यासागर के संगीत के साथ 'घाटी' एक दिलचस्प कहानी पेश करती है.
स्प्लिट्सविले (हॉलीवुड)
रिश्तों की उलझनों और मजेदार मोड़ों से भरी इस फिल्म को दर्शक हल्के-फुल्के मनोरंजन के लिए देख सकते हैं.
कंज्यूरिंग 4 (हॉलीवुड)
'द कंज्यूरिंग' सीरीज का चौथा पार्ट एक बार फिर से डर और रोमांच से भरपूर है. इसे हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है. फैंस काफी समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे.