लता मंगेशकर और आशा भोसले पर मोहम्मद रफी के बेटे ने लगाए गंभीर आरोप, बोले- 'दोनों को अब्बा की लोकप्रियता से चिढ़ थी'

Mohammed Rafi Son Shahid Rafi Accuses Asha Bhosle and Lata Mangeshkar: एक इंटरव्यू में मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद रफी ने आशा भोसले और लता मंगेशकर को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

Mohammed Rafi Son Shahid Rafi Accuses Asha Bhosle and Lata Mangeshkar: एक इंटरव्यू में मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद रफी ने आशा भोसले और लता मंगेशकर को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Mohammad Rafi son made serious allegations against Lata Mangeshkar and Asha Bhosle said Both jealous

Mohammed Rafi Son Shahid Rafi Accuses Asha Bhosle and Lata Mangeshkar

Mohammed Rafi Son Shahid Rafi Accuses Asha Bhosle and Lata Mangeshkar: भारतीय संगीत के इतिहास में मोहम्मद रफी, लता मंगेशकर और आशा भोसले जैसे नाम अमर हैं. जी हां, इन गायकों ने न केवल देश में बल्कि पूरी दुनिया में भारतीय संगीत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. हालांकि, इनके आपसी रिश्तों को लेकर समय-समय पर चर्चाएं होती रही हैं. ऐसे में अब हाल ही में मोहम्मद रफी के बेटे शाहिद रफी ने एक इंटरव्यू में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?

'लता जी और आशा जी चिढ़ती थीं मेरे अब्बा की लोकप्रियता से'

Advertisment

शाहिद रफी ने पत्रकार विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में दावा किया कि लता मंगेशकर और आशा भोसले, दोनों को उनके पिता मोहम्मद रफी से जलन थी. उन्होंने आरोप लगाया कि इन दोनों बहनों ने मिलकर रफी साहब का करियर बर्बाद करने की कोशिश की. शाहिद ने कहा, 'उन दोनों को अब्बा की लोकप्रियता से चिढ़ थी. इसलिए उन्होंने उनका करियर रोकने की कोशिश की. जब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे ज्यादा गाने गाने वाले सिंगर के तौर पर अब्बा का नाम दर्ज होना था, तब लता जी ने उसमें दखल दिया और दावा किया कि उन्होंने ज्यादा गाने गाए हैं. इसके बाद अब्बा ने उस मामले को आगे नहीं बढ़ाया, बस गाते रहे.'

आशा भोसले पर भी निशाना

शाहिद रफी ने आशा भोसले के एक पुराने बयान पर नाराजगी जताई, जिसमें उन्होंने कहा था कि रफी साहब की आवाज में रेंज नहीं थी. इस पर शाहिद बोले, 'आप विद्वान हो, शर्म करो. इस उम्र में इस तरह की बातें मत करो. मेरे पिताजी की आवाज में रेंज की कमी बताना गलत है. वो हर मूड और हर सिचुएशन के हिसाब से गा सकते थे- चाहे वो रोमांस हो, देशभक्ति हो, या दर्द. आवाज को मॉड्यूलेट करना भी एक कला होती है.'

उन्होंने आगे कहा, 'तुम बूढ़ी हो गई हो, अपने बारे में बात करो. मुझे इन बातों को कहने में झिझक नहीं है. मैंने लता जी को उनके निधन से पहले ही यह बात साफ कह दी थी.'

लता मंगेशकर से हुई थी सुलह, लेकिन बातचीत नहीं होती थी

शाहिद रफी के मुताबिक, उनके पिता और लता मंगेशकर के बीच व्यक्तिगत बातचीत नहीं होती थी. हालांकि, एक समय ऐसा आया जब एक्ट्रेस नरगिस और संगीतकार जयकिशन के कहने पर मोहम्मद रफी ने लता जी को माफ कर दिया था. इसके बाद दोनों ने एक साथ एक स्टेज शो में परफॉर्म भी किया था.

ये भी पढ़ें: Rishi Kapoor की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुईं Neetu Kapoor, शेयर किया ये स्पेशल वीडियो

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Asha Bhosle Lata Mageshkar Mohammed Rafi Son Shahid Rafi Mohammed rafi story Mohammed Rafi
Advertisment