/newsnation/media/media_files/2025/09/04/neetu-kapoor-got-emotional-on-rishi-kapoor-birth-anniversary-shared-special-video-2025-09-04-14-52-05.jpg)
Neetu Kapoor Remembers Rishi Kapoor on His Birth Anniversary
Neetu Kapoor Remembers Rishi Kapoor on His Birth Anniversary: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर ने अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर को उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर एक भावुक श्रद्धांजलि दी है. बता दें, गुरुवार को नीतू ने अपने इंस्टाग्राम पर ऋषि कपूर का एक पुराना वीडियो साझा किया, जिसमें वो अपने मशहूर स्टेज शो ‘खुल्लम खुल्ला विद ऋषि कपूर’ में नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो के साथ नीतू ने कैप्शन में लिखा, 'आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे, जन्मदिन मुबारक हो.' वहीं शेयर की गई वीडियो में ऋषि कपूर की स्टेज पर मजेदार उपस्थिति को दिखाया गया है, जिसमें कई यादगार पल और दर्शकों की हंसी शामिल है. कार्यक्रम में रणबीर कपूर, रणधीर कपूर, और सुभाष घई जैसे नामचीन मेहमान भी नजर आ रहे हैं.
रणबीर कपूर ने की पिता की तारीफ
स्टेज शो के दौरान रणबीर कपूर ने अपने पिता की तारीफ करते हुए कहा, 'आप सोचिए, एक ऐसा व्यक्ति जो 40 सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहा है, उसके पास कहानियों का खजाना है. इन अनुभवों को इतने बड़े दर्शकों के साथ साझा करना एक शानदार विचार है.' इस दौरान नीतू कपूर भी दर्शकों के बीच बैठी हुई नजर आईं और ऋषि कपूर की बातों पर मुस्कुराते हुए दिल खोलकर हंसते दिखीं.
रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी दी श्रद्धांजलि
ऋषि और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी अपने पिता को याद करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा, 'हम हर दिन आपका जश्न मनाते हैं, पापा. हम आपसे प्यार करते हैं, आपको याद करते हैं और हमेशा याद करते रहेंगे. जन्मदिन मुबारक हो. आपसे प्यार करती हूं.'
वहीं ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देने वालों में उनके पुराने सहकर्मी और फिल्म जगत के सितारे भी शामिल हैं. एक्टर संजय कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो चिंटू. आपकी कमी हमेशा खलेगी. आपके साथ काम करना एक सौभाग्य था.'
ऋषि कपूर की यादें
ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने जनवरी 1980 में शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं- रिद्धिमा और रणबीर कपूर. 70 और 80 के दशक में इस जोड़ी ने ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘खेल खेल में’, ‘रफू चक्कर’, ‘कभी-कभी’, ‘बेशरम’ जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया और अपने ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन रोमांस से लाखों दिलों को छुआ.