Popular Model San Rechal Dies: इंडस्ट्री से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि पूर्व मिस पुडुचेरी और मशहूर मॉडल सैन रेचल ने खुदखुशी कर ली है. बीते रविवार के दिन उनका निधन हो गया. पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि मॉडल ने खुद अपनी जिंदगी खत्म कर दी. इसके अलावा, पुलिस को उनका एक खत भी मिला है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनकी मौत के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है. चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या पूरा मामला.
बड़ी मात्रा में खाई गोलियां
आपको बता दें कि 26 साल की मॉडल और सोशल मीडिया पर्सनालिटी रेचल ने शहर में अपने पिता से मिलने के बाद कथित तौर पर बड़ी मात्रा में गोलियां खा लीं. उन्हें पहले एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में एक निजी अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया था. इसके बाद उन्हें जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
उन्होंने हाल ही में शादी की थी और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में रंग के आधार पर भेदभाव या पक्षपात के खिलाफ काफी मुखर रही थी. उन्हें 2022 में मिस पुडुचेरी का ताज भी पहनाया गया था.
पैसे जुटाने के लिए बेच दिए थे गहने
एक न्यूज़ चैनल के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि उन्होंने भारी आर्थिक और व्यक्तिगत दबाव के कारण ये कदम उठाया होगा. इसके साथ अधिकारयों ने बताया कि हाल के महीनों में सैन ने अपने करियर के लिए पैसे जुटाने के लिए आपने गहने बेच दिए थे. कथित तौर पर वो पिता से मदद की उम्मीद कर रही थी, लेकिन पिता ने कहा कि वो उसकी मदद नहीं कर सकते क्योंकि उन्हें उसके भाई की देखभाल करनी है.
पुलिस को मिला नोट
वहीं पुलिस को एक नोट मिला भी है, जिसमें लिखा है कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. हालांकि, पोलिसे ने ये पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं कि क्या कोई वैवाहिक समस्या थी, जिसकी वजह से उन्होंने ऐसा कदम उठाया.
ये भी पढ़ें: दिलीप कुमार संग काम कर चुकी एक्ट्रेस B. Saroja Devi का हुआ निधन, इंडस्ट्री में पसरा मातम