जब एक मजाक इस एक्टर को पड़ा था भारी, डायरेक्टर ने सीधा कर दिया था फिल्म से बाहर

This Actor Thrown Out From Superhit Film Due To Joke: इस खबर में हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें एक मजाक की वजह से फिल्म से बाहर कर दिया था.

This Actor Thrown Out From Superhit Film Due To Joke: इस खबर में हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें एक मजाक की वजह से फिल्म से बाहर कर दिया था.

author-image
Uma Sharma
एडिट
New Update
this big actor was thrown out from superhit film jugnu due to joke

mehmood thrown out from superhit film due to joke

This Actor Thrown Out From Superhit Film Due To Joke: भारतीय सिनेमा के इतिहास में जब भी यादगार कलाकारों की बात होती है, तो महमूद अली का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है. जी हां, उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का सबसे उम्दा और वर्सेटाइल एक्टर माना जाता था. कॉमेडी में उनका योगदान इतना प्रभावशाली था कि उन्हें ‘बॉलीवुड का कॉमेडी किंग’ कहा जाता है.

Advertisment

वहीं महमूद रील लाइफ में जितने जबरदस्त कलाकार थे, उतने ही वो रियल लाइफ में भी मजाकिया और बेपरवाह मिजाज के इंसान थे. लेकिन एक बार उनका यही मजाक इतना भारी पड़ गया कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी स्टारर सुपरहिट फिल्म 'जुगनू' (1973) से उन्हें बाहर कर दिया गया. जी हां, आप बिलकुल सही पढ़ रहे हैं. अगर आपको उनका ये किस्सा नहीं मालूम तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं. 

एक मजाक जो पड़ गया भारी

आईएमडीबी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 1973 में फिल्म जुगनू की शूटिंग के दौरान महमूद निर्देशक प्रमोद चक्रवर्ती के साथ एक सीन कर रहे थे. सीन पूरा होने के बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. बातचीत के दौरान महमूद ने हंसते हुए प्रमोद से कहा, 'आपकी ये फिल्म बहुत बड़ी हिट होगी.' 

प्रमोद चक्रवर्ती इस बात से खुश हो गए और उन्होंने महमूद से पूछा कि उन्हें ऐसा क्यों लग रहा है. इस पर महमूद ने मजाकिया लहजे में कहा, 'इस फिल्म में तो ट्रेन से ज्यादा तेज घोड़ा दौड़ता है.' इतना कहकर वह जोर-जोर से हंसने लगे, लेकिन प्रमोद चक्रवर्ती को उनका ये मजाक बिल्कुल पसंद नहीं आया.

फिल्म से बाहर और दोस्ती का अंत

इस मजाक से नाराज होकर प्रमोद चक्रवर्ती ने उसी वक्त महमूद को जुगनू से बाहर कर दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कह दिया कि भविष्य में वो महमूद के साथ कभी काम नहीं करेंगे. इस घटना के साथ न केवल महमूद जुगनू जैसी बड़ी फिल्म से बाहर हो गए, बल्कि प्रमोद और महमूद की दोस्ती भी खत्म हो गई.

‘जुगनू’ बनी थी बड़ी हिट

फिर बात ये रही कि जिस फिल्म को महमूद मजाक में हल्के में ले बैठे थे, वही फिल्म कमर्शियल तौर पर एक बड़ी सफलता साबित हुई. जुगनू उस साल की सबसे सफल फिल्मों में शुमार हुई और धर्मेंद्र के करियर में ये फिल्म एक और मील का पत्थर बनी. धर्मेंद्र के लिए ये बैक-टू-बैक दूसरी ब्लॉकबस्टर थी. इससे पहले उन्होंने 1971 में नया जमाना से जबरदस्त सफलता हासिल की थी.

ये भी पढ़ें: कुछ और ही था Sholay फिल्म का क्लाइमैक्स, Farhan Akhtar ने खुद किया रिवील

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें Mehmood comedy king mehmood ali comedy king mehmood unknown facts Latest News In Hindi, Latest Entertainment Mehmood Thrown Out From Superhit Film Due To Joke
      
Advertisment