/newsnation/media/media_files/2024/12/18/nIlEwed1bnrN3KGKxvEP.jpg)
मैटरनिटी फोटोशूट
बॉलीवुड इंडस्ट्री देश की बड़ी फिल्म इंडस्ट्री में से एक है. फिर वो चाहे फैशन हो, फिल्में हो या फिर अपनी पर्सनल लाइफ के फैसले हो काफी सेलेब्स ऐसे है. जो कि अपनी पर्सनल लाइफ को फैंस के साथ शेयर करते हैं. वहीं कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट के तौर पर रखते हैं. वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर मैटरनिटी फोटोशूट काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है. हाल ही में राधिका आप्टे ने भी मैटरनिटी फोटोशूट करवाया है. जिसके बाद लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया है. वहीं ये पहली बार नहीं हैं कि किसी सेलेब्स ने ऐसे फोटोशूट करवाया है. इससे पहले भी कई एक्ट्रेसेस ने फोटोशूट करवाया है.
राधिका आप्टे
/newsnation/media/media_files/2024/12/18/5S6yv1L3TqrxpgsQ9CLF.jpg)
राधिका आप्टे हाल ही में मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने पहले ब्रेस्ट फिडिंग की ये फोटो शेयर की थीं, लेकिन उनकी ये फोटो अब उनके लिए मुसीबत का कारण बन रही है. एक्ट्रेस ने इससे पहले ब्रेस्ट फिडिंग की फोटो शेयर की थीं. राधिका आप्टे ने डिजाइनर Jawara Alleyne की ब्राउन कलर की शीयर फैब्रिक कटआउट ड्रेस पहनी है. इस ड्रेस में डीप प्लंजिंग नेकलाइन है, जो बेबी बंप तक जा रही है. वहीं, हॉल्टर नेक को टाई करके इसमें साइड से स्लिट कट दिया. जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है.
सोनम कपूर
/newsnation/media/media_files/2024/12/18/PPfPsRv95CqY0GLQWMSu.jpg)
20 अगस्त को सोनम कपूर ने बेटे वायु को जन्म दिया था, लेकिन मां बनने से पहले सोनम ने अपना प्रेग्नेंसी फेज काफी एन्जॉय किया था. इस दौरान उन्होंने कई खूबसूरत प्रेग्नेंसी फोटोशूट करवाए थे. ऑफ व्हाइट कलर की ड्रेस में सोनम का ग्लैमरस अंदाज देखा गया था. वहीं, ब्लैक कलर के ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था. बता दें वैसे सोनम कपूर को फैशन डीवा कहा जाता है.
बिपाशा बसु
/newsnation/media/media_files/2024/12/18/LRHXmf4XcAbICYFkN4Xg.jpg)
बिपाशा बसु ने 12 नवंबर को बेटी देव को जन्म दिया था. मां बनने से पहले बिपाशा ने भी अपना मैटरनिटी फोटोशूट करवाया था. उन्होंने गोल्डन कलर की ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था. इस तस्वीर में बिपाशा बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आई थी.
ऋचा चड्ढा
/newsnation/media/media_files/2024/12/18/7RRjBGmu0d0SknWUHDuD.jpg)
ऋचा चड्ढा ने बेटी के जन्म के कई दिनों बाद अपने बेहद ग्लैमरस मैटरनिटी फोटोशूट की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. इन तस्वीरों में ऋचा चड्ढा गोल्डन और बेज साड़ी कलर की साड़ी में नजर आ रही थी. जिसे उन्होंने बिना ब्लाउज के कैरी किया था. ऋचा ने अपने बेबी बंप पर ब्लैक कलर से एक पेंटिंग भी बनवा रखी थी.
देबिना बनर्जी
/newsnation/media/media_files/2024/12/18/xM0xryg1SF0VfZbZ3dtO.jpg)
देबिना बनर्जी किसी फैशनिस्टा से कम नहीं है. प्रेग्नेंसी में भी उनका ग्लैमर ऑन-पॉइंट था. उन्होंने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से अपनी एक ग्लैमरस तस्वीर शेयर की थी, जो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वायरल हो रहा था. फोटो में एक्ट्रेस को स्ट्रैपलेस ब्रालेट के साथ ऑफ शोल्डर ड्रेस में देखा गया. इस मोनोक्रोम फोटो में वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही थी.
ये भी पढ़ें- KBC के मंच पर किस बात पर छलके अमिताभ बच्चन के आंसू, फैंस भी हुए भावुक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us