Birthday Special: बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं, जो अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वहीं इस खबर में हम भी आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक बार एक फिल्म के लिए आपने 90 किलो वजन बढ़ाया था. वहीं फिल्म पूरी होने के बाद एक्ट्रेस ने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया था. तो चलिए हम आपको बताते हैं आखिर कौन हैं ये एक्ट्रेस?
दरअसल, हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई नहीं, बल्कि भूमि पेडनेकर हैं. जी हां, भूमि पेडनेकर आज अपना 36वा जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर हम आपको उनकी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी के बारे में बताएंगे जब उन्होंने अपने शानदार वेट लॉस से सभी को हैरान किया था.
भूमि ने 90 किलो कर लिया था अपना वजन
आपको बता दें कि 2015 में भूमि पेडनेकर ने दम लगा के हईशा से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म में उन्हें आयुष्मान खुराना के साथ देखा गया था. इस फिल्म में अपने किरदार के लिए भूमि ने अपना वजन 90 किलो कर लिया था. लेकिन इसके बाद उन्होंने इतना शानदार ट्रांसफॉर्मेशन किया कि लोग उन्हें देखकर हैरान रह गए.
बिना किसी सर्जरी के किया वेट लॉस
वहीं भूमि पेडनेकर ने अपनी वेट लॉस जर्नी से कई लोगों को इंस्पायर किया है. जी हां, इस शानदार वेट लॉस के बाद एक्ट्रेस अपने कर्वी फिगर को कई बार फ्लांट करती नजर आती हैं. वहीं फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी फिटनेस और बॉडी पर बहुत काम किया. उन्होंने अपना 32 किलो वेट लॉस किया वो भी बिना किसी सर्जरी के.
आखिरी बार द रॉयल्स में आई थी नजर
भूमि पेडनेकर ने जिम में कार्डियो से लेकर वेट लिफ्टिंग और डाइट तक उन्होंने हर चीज में बदलाव किया और सभी चीजों का खास ध्यान रखा. इसके बाद जो कमाल हुआ, वो तो सभी ने अपनी आंखो से देखा. वहीं फिल्मी पर्दे के साथ एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. अक्सर उनकी ग्लैमर्स फोटोज देखकर फैंस अपना दिल हार बैठते हैं. उनका हर एक अंदाज फैंस को दीवाना बना लेता है.
वहीं बात करें भूमि की प्रोफेशनल लाइफ की तो, उन्होंने हमेशा ही अपने किरदार से ऑडियंस का दिल जीता है. अक्सर ही उन्हें चैलेंजिंग किरदारों या स्ट्रांग मैसेज वाली फिल्मों में देखा गया है. वहीं आपको बता दें कि आखिरी बार उन्हें द रॉयल्स में देखा गया था.
ये भी पढ़ें: मीडिया को देखती ही इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने खोले जैकेट के बटन, वायरल हुआ वीडियो