/newsnation/media/media_files/2025/07/17/muslim-actress-opened-buttons-of-her-jacket-upon-seeing-media-video-viral-2025-07-17-12-34-03.jpg)
Arshi Khan Video Viral
Arshi Khan Video Viral: बिग बॉस फेम अर्शी खान आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियां में छाई रहती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. जी हां, सोशल मीडिया अर्शी खान का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अर्शी खान पैप्स के सामने पोज देती हुई नजर आ रही हैं. वहीं इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया जो अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय का बना गया है.
वायरल हुआ अर्शी खान का वीडियो
आपको बता दें कि अर्शी खान को फिल्म निकिता रॉय की स्क्रीनिंग पर देखा गया. इस दौरान अर्शी खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो पैपराजी को पोज देती दिख रही हैं और साथ में उन एक्ट्रेस पर तंज कसती नजर आईं जो पैपराजी के सामने हद से ज्यादा ग्लैमरस कपड़ों में पोज देती नजर आईं.
'बटन खोल देती हूं'
वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्शी खान जैसे ही पैपराजी को पोज देने आती हैं, तो वो कहती हैं कि बटन खोल देती हूं. अर्शी खान ने आगे पैपराजी से बात करते हुए कहा, 'मैं इतना नहीं खोलती कि कोई आप लोगों को बुरा बोले. मैं उतना ही करती हूं जिसना मीडियो को अच्छा लगे. इतना नहीं कि लोग बुरा बोले.'
वायरल हो रहे वीडियो में अर्शी खान डेनिम जैकेट और रिप्ड जींस नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने हाई हील्स के साथ अपने लुक को पूरा किया. वहीं अर्शी खान पैप्स के सामने जैकेट के बटन खोलकर इनरवियर फ्लॉन्ट करती दिखीं. इस दौरान उन्होंने हाथों में ब्रैसलेट भी पहना हुआ है. वहीं उन्होंने ओपन हेयर के साथ जमकर अपनी अदाएं दिखाई.
ये भी पढ़ें: अहान पांडे-अनीत पड्डा नहीं कर सकते ‘Saiyaara' का प्रमोशन, मोहित सूरी ने चला 'Aashiqui 2' वाला दांव