'मैं निक जोनस से प्यार करती हूं', इस एक्ट्रेस ने Priyanka Chopra के पति को लेकर कह डाली ये बात

Priyanka Chopra Husband Nick Jonas: हाल ही में प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास को लेकर एक एक्ट्रेस ने कुछ खुलासे किए हैं. चलिए हम आपको भी बताते हैं कि उन्होंने निक को लेकर क्या कहा?

Priyanka Chopra Husband Nick Jonas: हाल ही में प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास को लेकर एक एक्ट्रेस ने कुछ खुलासे किए हैं. चलिए हम आपको भी बताते हैं कि उन्होंने निक को लेकर क्या कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
this actress said I love Nick Jonas about Priyanka Chopra husband know why

Priyanka Chopra Husband Nick Jonas

Priyanka Chopra Husband Nick Jonas: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी दुनियाभर में मशहूर है. बता दें, दोनों ने साल 2018 में बेहद शाही अंदाज में शादी की थी और अब ये कपल बेटी मालती मैरी के माता-पिता हैं. वहीं शादी के बाद से ही निक जोनस भारत में भी काफी लोकप्रिय हो गए हैं और उन्हें फैंस प्यार से 'नेशनल जीजू' कहकर बुलाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि निक की ज़िंदगी में प्रियंका से पहले भी एक बड़ा नाम जुड़ा था अगर नहीं तो, चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.  

माइली साइरस ने किया निक जोनस संग पुराने रिश्ते का खुलासा

Advertisment

दरअसल, हाल ही में माइली साइरस ने ‘एवरी सिंगल एल्बम’ पॉडकास्ट में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने अपने और निक जोनस के पुराने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की. माइली ने बताया कि दोनों ने साल 2006 से 2007 के बीच एक-दूसरे को डेट किया था. इस दौरान दोनों का रिश्ता काफी चर्चा में रहा और फैंस उन्हें 'नाइली' (Niley) नाम से बुलाते थे.

 इसके साथ ही माइली ने बताया कि ब्रेकअप के बाद उन्होंने निक के लिए एक गाना 'Take Me Along' भी लिखा था. माइली ने कहा, 'निक जोनस मुझे पसंद हैं. मैं उनसे प्यार करती थी, लेकिन अब वह शादीशुदा हैं और उनके बच्चे हैं. हम दोनों अपनी-अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ चुके हैं.'

क्या थी ब्रेकअप की असली वजह?

वहीं पॉडकास्ट में माइली ने अपने और निक के ब्रेकअप की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि उस वक्त निक जोनस डिज़्नी की छवि से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, वहीं वो चाहती थीं कि निक उन्हें अपने टूर पर साथ लेकर जाएं. माइली ने कहा, 'मैं समझ नहीं पाई कि हम एक साथ टूर पर क्यों नहीं जा रहे थे. मुझे नहीं समझ आया कि वह मुझे क्यों छोड़ रहे थे.' सिंगर ने ये भी बताया कि निक के लगातार टूर और काम की वजह से दोनों के बीच झगड़े होने लगे थे, जिससे उनका रिश्ता टूट गया.

ये भी पढ़ें: कादर खान को बिना शर्ट के देखना चाहती थी ये हसीन, कभी खूबसूरती के दीवाने थे लोग, अब करती है ये काम

Entertainment News in Hindi Priyanka Chopra nick jonas latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Priyanka Chopra-Nick Jonas Miley Cyrus Priyanka Chopra Husband Nick Jonas Miley Cyrus on Nick Jonas
Advertisment