Bollywood Actress Story: प्रीति जिंटा की सुपरहिट फिल्म ‘संघर्ष’ तो आपको जरूर याद होगी. इस थ्रिलर फिल्म में प्रीति ने एक ऐसी महिला पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था, जो शुरुआत में डरपोक होती है लेकिन बाद में एक निडर और बहादुर अफसर बनकर सामने आती है. इस फिल्म में प्रीति जिंटा के बचपन का रोल निभाने वाली एक प्यारी सी बच्ची ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया था.
आपको जानकर हैरानी होगी कि वो बच्ची और कोई नहीं, बल्कि आज की सुपरस्टार आलिया भट्ट थीं. जी हां, बहुत कम लोगों को ये पता है कि आलिया भट्ट ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत इसी फिल्म से एक बाल कलाकार के रूप में की थी.
बॉलीवुड की रानी बनीं
आपको बता दें कि आलिया भट्ट का जन्म लंदन में हुआ था. उनकी मां सोनी राजदान ब्रिटिश नागरिक हैं, और इसी वजह से आलिया के पास यूके की नागरिकता भी है. आलिया खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि जब वो सिर्फ तीन महीने की थीं, तब उनके माता-पिता उन्हें मुंबई ले आए और तभी से वो यहीं की होकर रह गईं.
उन्होंने 2012 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने ‘हाईवे’, ‘राज़ी’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘डार्लिंग्स’, और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसी कई हिट फिल्में दीं और दर्शकों के दिलों पर राज किया.
550 करोड़ रुपये की नेटवर्थ की मालकिन
वहीं एक्टिंग के साथ-साथ आलिया भट्ट एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं. आपको बता दें कि GQ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट की कुल संपत्ति लगभग 550 करोड़ रुपये है. वो अपनी कमाई फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट, एड शूट्स और बिजनेस वेंचर्स से करती हैं. आलिया का खुद का प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम है Eternal Sunshine Productions. इसके अलावा वो बच्चों के कपड़ों के ब्रांड Ed-a-Mamma की फाउंडर हैं. साथ ही एक्ट्रेस StyleCracker, Phool.co, Nykka और SuperBottoms जैसे स्टार्टअप्स में भी निवेश कर चुकी हैं.
करीना कपूर से भी आगे?
वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि आलिया भट्ट की नेटवर्थ अब बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस करीना कपूर से भी ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: आज का दिन भातीय सिनेमा के लिए माना जाता है मनहूस, इस दिन दिग्गज एक्टर के साथ हुआ था खतरनाक हादसा