चाकू से किए ताबड़तोड़ हमले, दीवार पर पटका सिर, इस एक्ट्रेस के पति ने की जान से मारने की कोशिश

This Actress Husband Tried To kill: इंडस्ट्री से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जी हां, एक फेमस एक्ट्रेस के पति ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की है.

This Actress Husband Tried To kill: इंडस्ट्री से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जी हां, एक फेमस एक्ट्रेस के पति ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की है.

author-image
Uma Sharma
एडिट
New Update
this actress husband tried to kill her he Attacked her with knife banged head against wall

This Actress Husband Tried To kill

This Actress Husband Tried To kill: कई बार इंडस्ट्री से पति पत्नी की लड़ाई-झगड़े की खबरे सामने आती रहती हैं. ऐसे में साउथ की एक एक्ट्रेस को लेकर बेहद चौंकाने वाली खबर आई है. बता दें, एक मशहूर कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस मंजुला श्रुति पर उनके ही पति ने जानलेवा हमला कर दिया. फिलहाल मंजुला श्रुति विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने आरोपी पति अमरेश को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है. चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर क्या है ये पूरा मामला? 

Advertisment

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि ये घटना 4 जुलाई को बेंगलुरु के हनुमंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुनेश्वर लेआउट में हुई. जानकारी के अनुसार, मंजुला श्रुति की शादी 20 साल पहले अमरेश से हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं और ये परिवार हनुमंतनगर में किराए के मकान में रहता था. हालांकि, पिछले कुछ समय से श्रुति और अमरेश के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे. बताया गया है कि अमरेश को मंजुला के व्यवहार पर आपत्ति थी, जिससे दोनों के बीच लगातार विवाद हो रहा था.

पति से अलग होकर भाई के पास रह रहीं थीं एक्ट्रेस

वहीं लगभग तीन महीने पहले मंजुला अपने पति से अलग होकर अपने भाई के पास रहने चली गई थीं. दोनों के बीच मकान के पट्टे (लीज) के पैसों को लेकर भी विवाद हुआ था, जिसको लेकर मंजुला ने हनुमंतनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन बीते गुरुवार को दोनों के बीच समझौता हुआ था और ऐसा लग रहा था कि मामला सुलझ गया है. मगर अगले ही दिन एक बड़ा हादसा हो गया.

चाकू से किया बेरहमी से हमला

जानकारी के मुताबिक, घटना वाले दिन जब दोनों बच्चे कॉलेज चले गए, तब अमरेश ने मंजुला पर हमला कर दिया. उसने पहले मंजुला पर मिर्च स्प्रे किया और फिर चाकू से उनकी पसलियों, जांघ और गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किए. इतना ही नहीं, गुस्से में उसने मंजुला का सिर दीवार पर भी पटका. 

घटना के बाद गंभीर रूप से घायल मंजुला को विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी अमरेश को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या की कोशिश (IPC धारा 307) का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, श्रुति और अमरेश के बीच पहले से ही घरेलू विवाद को लेकर दो मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: 'मैं मराठी नहीं बोलूंगा चाहे जान से मार दो', पवन सिंह ने हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर सरेआम कह डाली ये बात

Entertainment News in Hindi latest entertainment news south actress हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें This Actress Husband Tried To kill kannada tv actress Manjula
      
Advertisment