'मैं मराठी नहीं बोलूंगा चाहे जान से मार दो', पवन सिंह ने हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर सरेआम कह डाली ये बात

Pawan Singh on Language Controversy: भोजपुरी के दमदार एक्टर पवन सिंह ने भी मराठी-हिंदी भाषा को लेकर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा मैं मर जाऊंगा लेकिन मराठी नहीं बोलूंगा.

Pawan Singh on Language Controversy: भोजपुरी के दमदार एक्टर पवन सिंह ने भी मराठी-हिंदी भाषा को लेकर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा मैं मर जाऊंगा लेकिन मराठी नहीं बोलूंगा.

author-image
Uma Sharma
New Update
Pawan Singh said I will not speak Marathi you kill me on Hindi Marathi language dispute

Pawan Singh on Language Controversy

Pawan Singh on Language Controversy: पिछले कुछ समय से महाराष्ट्र में मराठी और हिंदी भाषा को लेकर काफी विवाद चल रहा है. हाल ही में देखा गया कि लोग महाराष्ट्र में मराठी नहीं बोल रहे हैं, उन लोगों को मारा गया. ऐसे में इस मुद्दे पर कई सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया था. इस बीच अब भोजपुरी के दमदार एक्टर पवन सिंह भी ने भी मराठी-हिंदी भाषा को लेकर अपनी राय रखी है. जी हां, उन्होंने दो टूक कह दिया है कि उन्हें मराठी नहीं आती और मराठी नहीं बोलेंगे. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि पावन सिंह ने इस मुद्दे को लेकर और क्या कुछ कहा? 

Advertisment

'मराठी नहीं बोलूंगा चाहे जान से मार दो'

आपको बता दें कि हिंदी-मराठी भाषा को लेकर चल रहे है विवाद पर पवन सिंह ने कहा, 'मेरा जन्म बंगाल में हुआ है लेकिन मुझे बांग्ला नहीं आती है. मुझे लगता भी नहीं है कि मैं बांग्ला सीख भी पाऊंगा. इसीलिए नहीं बोलता. मुझे मराठी भी नहीं आती है. मुझे हिंदी बोलने का अधिकार है. मैं महाराष्ट्र में रहता हूं तो मुझे मराठी बोलनी चाहिए ये कौनसी बात है. ये तो घमंडभरी बात है. मैं काम करने मुंबई जाऊंगा. ज्यादा से ज्यादा लोग क्या करेंगे मार देंगे? मरने से डर नहीं लगता है. मराठी नहीं आती है. मराठी नहीं बोलूंगा चाहे जान से मार दो.'

भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भी किया था रिएक्ट

वहीं हाल ही में भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भी पस पर रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा कि मराठी उन्हें बहुत पसंद है. वो मराठी में गाने भी गाते हैं, लेकिन हिंदी देश की भाषा है. इसीलिए हर जगह हिंदी बोली जानी चाहिए. हमे ज्यादा भाषाएं सीखनी चाहिए और बोलनी चाहिए. साथ ही अपनी मातृभाषा हिंदी भी बोलिए.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss की फेमस कंटेस्टेंट Kashish Kapoor के घर हुई चोरी, लाखों लेकर फरार हुआ नौकर

Entertainment News in Hindi pawan singh latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Hindi language Controversy Pawan Singh on Language Controversy Maharashtra Language Controversy
      
Advertisment