Bigg Boss Contestant Kashish Kapoor: बिग बॉस फेम कशिश कपूर को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जी हां, कशिश के घर चोरी की बड़ी वारदात हुई है. आरोप है कि उनके घर में काम करने वाला नौकर ही 4.5 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गया है. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही अंबोली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. चलिए हम आपको बताते हैं इस मामले के बारे में...
अलमारी से गायब हुए पैसे
कशिश कपूर ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उन्होंने 6 जुलाई को अपनी अलमारी में कुल 7 लाख रुपये नकद रखे थे. लेकिन जब 9 जुलाई को उन्हें अपनी मां को पैसे भेजने थे और उन्होंने अलमारी चेक की, तो वहां सिर्फ 2.5 लाख रुपये ही बचे थे. इस पर उन्हें शक हुआ और उन्होंने तुरंत अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
नौकर पर चोरी का आरोप
वहीं पुलिस के अनुसार, इस चोरी के पीछे कशिश के घर में पिछले पांच महीनों से काम कर रहा नौकर सचिन कुमार चौधरी है. आरोपी हर रोज सुबह 11:30 बजे आता था और दोपहर 1 बजे तक काम करके वापस चला जाता था. फिलहाल वो फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.
क्राइम ब्रांच कर रही जांच
वहीं एक्ट्रेस की शिकायत के बाद अंबोली पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया है और मुंबई क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम को जांच में लगाया गया है. आरोपी की तलाश के लिए कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
कशिश कपूर का प्रोफाइल
आपको बता दें कि कशिश कपूर मूल रूप से बिहार के पूर्णिया की रहने वाली हैं और इन दिनों अंधेरी (पश्चिम) के वीरा देसाई रोड स्थित न्यू अंबिवली सोसाइटी में रह रही हैं. वहीं कशिश कपूर ने कई लोकप्रिय टीवी शोज में काम किया है और वो बिग बॉस जैसे हिट रियलिटी शो का भी हिस्सा रही हैं.
ये भी पढ़ें: रामानंद सागर की 'रामायण' में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी ने दी थी ये कुर्बानी, सुनकर बिलकुल नहीं होगा यकीन