/newsnation/media/media_files/2026/01/11/this-actress-harassed-in-childhood-2026-01-11-14-28-43.jpg)
Actress parvathy thiruvothu
This Actress Harassed in Childhood: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस पार्वती थिरुवोथु ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने बचपन से जुड़ी बेहद दर्दनाक और डरावनी यादों को साझा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि कम उम्र में ही उन्हें कई बार यौन उत्पीड़न और छेड़खानी का सामना करना पड़ा, ऐसे अनुभव जिन्हें वह नहीं चाहतीं कि कोई भी बच्चा अपनी जिंदगी में झेले. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
'सीने पर वार कर देता था'
दरअसल, पार्वती ने ‘द मेल फेमिनिस्ट’ पॉडकास्ट में खुलकर बताया कि किस तरह अनजान लोगों द्वारा उन्हें बार-बार परेशान किया गया. उन्होंने कहा कि यह घटनाएं इतनी डरावनी थीं कि उनका असर कई सालों तक उनके मन और शरीर पर बना रहा. पार्वती ने बताया कि बचपन में कई मौकों पर उन्हें सार्वजनिक जगहों पर हैरेसमेंट का सामना करना पड़ा.
एक्ट्रेस के मुताबिक, कभी ऑटो में चढ़ते वक्त कोई उन्हें चुटकी काट देता था, तो कभी रेलवे स्टेशन जैसी भीड़भाड़ वाली जगह पर कोई जोर से उनके सीने पर वार कर देता था. पार्वती ने कहा, “मैं उस वक्त बहुत छोटी थी और मुझे साफ याद है कि मुझे दर्द हुआ था. यह कोई हल्का स्पर्श नहीं था, बल्कि जोर से मारा गया था. मैं समझ नहीं पा रही थी कि मेरे साथ क्या हो रहा है.” एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि ऐसे अनुभव उनके लिए बेहद डरावने थे और उन्होंने बहुत कम उम्र में ही यह महसूस कर लिया था कि एक लड़की होने का मतलब क्या-क्या सहना पड़ता है.
मां ने सिखाया खुद को बचाने का तरीका
पार्वती ने बताया कि इन घटनाओं के बाद उनकी मां ने उन्हें बहुत कम उम्र में ही बाहरी दुनिया की सच्चाई से रूबरू कराया. उन्होंने कहा,
“मेरी मां मुझे सिखाती थीं कि सड़क पर कैसे चलना है. विंडो शॉपिंग मत करो, पुरुषों के हाथों पर नजर रखो. सोचिए, अगर एक मां को अपने बच्चे को ये सब सिखाना पड़े, तो यह कितना डरावना है.”
सार्वजनिक जगहों पर करना पड़ा अश्लील हरकतों का सामना
पार्वती ने यह भी खुलासा किया कि कई बार उन्हें सार्वजनिक जगहों पर अश्लील हरकतों का भी सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि उस उम्र में उन्हें समझ ही नहीं आता था कि उनके साथ क्या गलत हो रहा है, लेकिन समय बीतने के साथ उन्हें एहसास हुआ कि इन अनुभवों का उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर कितना गहरा असर पड़ा.
ये भी पढ़ें: माही विज ने जय से अलग होने के बाद किसके लिए किया स्पेशल पोस्ट? बोलीं- ‘मैं तुमसे प्यार करती हूं'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us