माही विज ने जय से अलग होने के बाद किसके लिए किया स्पेशल पोस्ट? बोलीं- ‘मैं तुमसे प्यार करती हूं'

Mahhi Vij Find New Love: माही विज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. उनका ये पोस्ट सामने आते ही फैंस के बीच खलबली मच गई है. चलिए आपको बताते हैं पूरा माजरा.

Mahhi Vij Find New Love: माही विज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. उनका ये पोस्ट सामने आते ही फैंस के बीच खलबली मच गई है. चलिए आपको बताते हैं पूरा माजरा.

author-image
Uma Sharma
New Update
mahhi vij jay bhanushali

mahhi vij jay bhanushali

Mahhi Vij Find New Love: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस माही विज इन दिनों अपने प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में पति जय भानुशाली से अलग होने के फैसले की खबर सामने आने के बाद माही लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. इस बीच उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट ने एक बार फिर लोगों का ध्यान खींच लिया है, जो अब तेजी से वायरल हो रही है. तो चलिए आपको बताते हैं पूरा माजरा.

Advertisment

माही विज ने शेयर किया पोस्ट

दरअसल, माही विज ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बेस्ट फ्रेंड नदीम के जन्मदिन के मौके पर एक खास पोस्ट शेयर की. शेयर की गई तस्वीर में माही नदीम को केक खिलाती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने एक लंबा और भावुक नोट भी लिखा, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

'नदीम और माही एक हैं'

माही ने अपने पोस्ट में लिखा, “हां, कभी-कभी हम गुस्सा भी हो जाते हैं. हां, हम लड़ते भी हैं. हां, कभी-कभी कई दिनों तक बात नहीं करते. लेकिन चाहे चुप्पी कितनी भी लंबी हो, वह हमेशा उसी जगह खत्म होती है- हम दोनों के पास. क्योंकि दिल के अंदर हमें पता है कि नदीम और माही एक हैं. हमारी आत्माएं ऐसे जुड़ी हैं कि शब्द कभी पूरी तरह बयां नहीं कर सकते.”

'आई लव यू नदीम'

इसके आगे माही ने लिखा, “आई लव यू नदीम, सिर्फ इसलिए नहीं कि तुम जैसे हो, बल्कि इसलिए भी कि तुम मुझे कैसा महसूस कराते हो. तुम मेरे साथ खड़े रहते हो, मेरे दिल में रहते हो. तुम मेरे लिए घर हो, परिवार हो आज भी और हमेशा.” माही विज के इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनके और नदीम के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं. कई यूजर्स इस पोस्ट को महज गहरी दोस्ती बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे अफेयर से जोड़कर देख रहे हैं.

कौन हैं नदीम?

नदीम, सुपरस्टार सलमान खान की टेलीविजन प्रोडक्शन कंपनी सलमान खान टेलीविजन से जुड़े हुए हैं. वह सलमान खान के बेहद करीबी और पुराने दोस्त माने जाते हैं. दोनों की दोस्ती कई दशकों पुरानी है. साल 2023 में सलमान खान ने भी नदीम को उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी थी, जिससे उनकी नजदीकी साफ नजर आती है.

ये भी पढ़ें: तान्या मित्तल के फैंस पर फूटा अमाल मलिक का गुस्सा, पोस्ट शेयर कर लगाई लताड़

Mahhi Vij Jay Bhanushali
Advertisment