तान्या मित्तल के फैंस पर फूटा अमाल मलिक का गुस्सा, पोस्ट शेयर कर लगाई लताड़

Amaal Mallik Angry on Tanya Mittal Fans: अमाल मलिक ने हाल ही में अपने X पर एक पोस्ट किया है जिसमें वो तान्या मित्तल के फैंस की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

Amaal Mallik Angry on Tanya Mittal Fans: अमाल मलिक ने हाल ही में अपने X पर एक पोस्ट किया है जिसमें वो तान्या मित्तल के फैंस की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Amaal Mallik Angry on Tanya Mittal Fans

Amaal Mallik Tanya Mittal

Amaal Mallik on Tanya Mittal Fans: सलमान खान के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 को खत्म हुए काफी समय हो चुका है, लेकिन शो से जुड़े कंटेस्टेंट्स अब भी लगातार चर्चा में बने हुए हैं. शो के चौथे रनर-अप रहे म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. इस बार उनका नाम शो की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल से जुड़े एक नए विवाद को लेकर सामने आया है. तो चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

तान्या मित्तल के फैन ने कही ये बात

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तान्या मित्तल के एक फैन ने अमाल मलिक के मैनेजर को टैग करते हुए एक ट्वीट किया. फैन ने आरोप लगाया कि अगर अमाल के मैनेजर बेहतर होते तो वो अमाल से शो के दौरान की गई ‘कुत्ता’ वाली टिप्पणी के लिए पहले ही सार्वजनिक माफी मंगवाते. फैन का कहना था कि यह टिप्पणी बेहद आपत्तिजनक थी और अमाल को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए

ट्वीट पर भड़के पर अमाल मलिक

इस ट्वीट पर अमाल मलिक भड़क गए और उन्होंने एक लंबा पोस्ट शेयर कर फैन को करारा जवाब दिया. अमाल ने अपने बयान में लिखा कि वह पहले ही तान्या मित्तल और शो के अन्य सभी कंटेस्टेंट्स से व्यक्तिगत तौर पर और सोशल मीडिया पर माफी मांग चुके हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद उनका पहला ट्वीट तान्या के लिए ही था.

अमाल ने आगे लिखा कि उनके मैनेजर, टीम, परिवार और दोस्तों को इस विवाद में घसीटना गलत है, क्योंकि वो शो का हिस्सा नहीं थे. उन्होंने तान्या के फैनडम पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पेड पीआर के जरिए आर्टिकल्स छपवाना और बेवजह ड्रामा करना रिडिक्यूलोस है. अमाल ने साफ किया कि उनका और तान्या का रिश्ता सिर्फ दोस्ती तक सीमित था और इससे ज्यादा कुछ नहीं.

अमाल ने दी ये चेतावनी 

अपने पोस्ट में अमाल ने यह भी कहा कि वह अपने फैंस को गुस्सा करने से रोक रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह किसी की गाली या बदतमीजी सहेंगे. उन्होंने फैनडम से अपील की कि शो खत्म हो चुका है और अब सभी को सीजन की सफलता का जश्न मनाना चाहिए, न कि इस बात पर नाराज होना चाहिए कि उनका पसंदीदा कंटेस्टेंट नहीं जीत पाया. अमाल ने चेतावनी देते हुए लिखा कि अगर उन्हें मजबूर किया गया तो वह खुद मामले को अपने हाथ में लेंगे, जिसका नतीजा फैनडम को पसंद नहीं आएगा.

ये भी पढ़ें: नुपूर सेनन ने स्टेबिन बेन से रचाई शादी, सामने आया ग्रैंड सेलिब्रेशन का वीडियो

Amaal Mallik tanya mittal
Advertisment