नुपूर सेनन ने स्टेबिन बेन से रचाई शादी, सामने आया ग्रैंड सेलिब्रेशन का वीडियो

Nupur Sanon Christian Wedding: कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी कर ली है.

Nupur Sanon Christian Wedding: कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी कर ली है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Nupur Sanon stebin ben Wedding (1)

Nupur Sanon stebin ben Wedding

Nupur Sanon Christian Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शादी कर ली है. करीबी सूत्रों के अनुसार, दोनों ने बीते शनिवार को उदयपुर के फेयरमोंट पैलेस में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से विवाह किया. शादी के बाद एक शानदार कॉकटेल पार्टी का भी आयोजन किया गया.

Advertisment

इस खास मौके पर इंडस्ट्री की कुछ जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हुईं. शादी में दिशा पाटनी और मौनी रॉय की मौजूदगी ने भी सबका ध्यान खींचा. दोनों एक्ट्रेसेस ने सोशल मीडिया पर वेडिंग वेन्यु की कुछ झलकियां शेयर कीं. बता दें कि इस दौरान मौनी और दिशा ने नेवी ब्लू और स्काई ब्लू कलर के खूबसूरत गाउन पहने थे, जिनमें वो बेहद ग्लैमरस नजर आईं.

mouni roy

कबीर बहिया ने शेयर की तस्वीरें

कृति सेनन के बॉयफ्रेंड कबीर बहिया ने भी इस मौके से तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह फिल्ममेकर दिनेश विजान और अमर कौशिक के साथ पोज देते दिखाई दिए. कृति ने हाल ही में इन दोनों के साथ फिल्मों में काम किया है. वहीं वेडिंग वेन्यु को सफेद फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया था. चारों ओर फूलों की सजावट देखने को मिली, साथ ही कुछ जगहों पर गुलाबी रंग की खास डेकोरेशन ने इस इवेंट की खूबसूरती और बढ़ा दी.

2023 से कर रहे थे एक-दूसरे को डेट 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुपूर सेनन और स्टेबिन बेन साल 2023 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. 3 जनवरी 2026 को स्टेबिन ने नुपूर को अंगूठी पहनाकर शादी के लिए प्रपोज किया था और अब 10 जनवरी को दोनों हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए.

ये भी पढ़ें: The Raja Saab Box Office Collection Day 2: प्रभास की फिल्म द राजा साब का जादू पड़ा फीका, कलेक्शन में आई 50% की गिरावट

nupur sanon Stebin Ben
Advertisment