/newsnation/media/media_files/2026/01/11/the-raja-saab-box-office-collection-day-2-2026-01-11-09-18-11.jpg)
The Raja Saab Box Office Collection Day 2
The Raja Saab Box Office Collection Day 2:प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था. रिलीज से पहले फिल्म को लेकर काफी चर्चा रही थी, लेकिन सिनेमाघरों में पहुंचते ही यह क्रेज ज्यादा देर टिक नहीं पाया. फिल्म को न तो क्रिटिक्स से खास तारीफ मिली और न ही दर्शकों का मजबूत समर्थन मिला. ऐसे में चलिए हम आपको द राजा साब के दूसरे दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
कलेक्शन में आई 50% की गिरावट
फिल्म ने पहले दिन शानदार शुरुआत की थी और 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. लेकिन दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार काफी धीमी हो गई. कमाई में करीब 50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.
द राजा साब का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे दिन फिल्म ने 25.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. भाषाओं के हिसाब से तेलुगू में 19.75 करोड़, हिंदी में 5 करोड़, तमिल में 15 लाख, कन्नड़ में 10 लाख, मलयालम में 5 लाख रुपये की कमाई की है. हालांकि दूसरे दिन के ये आंकड़े अभी आधिकारिक तौर पर कन्फर्म नहीं हुए हैं. अगर ये आंकड़े सही साबित होते हैं, तो फिल्म का कुल कलेक्शन अब 87.95 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
पहले दिन का प्रदर्शन
फिल्म ने रिलीज से पहले पेड प्रीव्यू से 9.15 करोड़ रुपये कमाए थे. पहले दिन का कुल कलेक्शन 53.75 करोड़ रुपये रहा. पहले दिन भाषा-wise कमाई इस तरह थी तेलुगू में 47.15 करोड़, हिंदी में 6 करोड़, तमिल में 40 लाख, कन्नड़ में10 लाख और मलयालम में 10 लाख है.
‘द राजा साब’ एक बिग बजट फिल्म है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट करीब 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इतने बड़े बजट के मुकाबले दूसरे दिन कमाई में आई भारी गिरावट मेकर्स के लिए चिंता बढ़ा सकती है. अब यह देखना चुनौतीपूर्ण होगा कि फिल्म अपना बजट निकाल पाएगी या नहीं.
फिल्म की स्टार कास्ट
इस फिल्म में प्रभास के साथ कई बड़े कलाकार नजर आ रहे हैं. स्टार कास्ट में प्रभास, संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, बोमन ईरानी, रिद्धि कुमार शामिल है. फिल्म का निर्देशन मारुति ने किया है और इसे पीपल मीडिया फैक्ट्री ने प्रोड्यूस किया है.
बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर
‘द राजा साब’ के साथ सिनेमाघरों में इक्कीस, धुरंधर और लालो जैसी फिल्में भी चल रही हैं. धुरंधर एक महीने बाद भी अच्छी कमाई कर रही है. वहीं लालो 2025 की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्मों में शामिल है. ऐसे में ‘द राजा साब’ के लिए आगे की राह आसान नहीं दिख रही.
यह भी पढ़ें: Birthday Special: 29 दिन कोमा में रहीं 'आशिकी गर्ल', 3 साल बाद लौटी अनु अग्रवाल की याददाश्त
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us