/newsnation/media/media_files/2026/01/10/anu-aggarwal-birthday-special-know-aashiqui-actress-accident-incident-2026-01-10-20-22-54.jpg)
Photograph: (Instagram)
Birthday Special Anu Aggarwal: बॉलीवुड की ‘आशिकी गर्ल’ अनु अग्रवाल 11 जनवरी 2026 को अपना 57वां जन्मदिन मना रही हैं. दिल्ली की रहने वाली अनु ने साल 1990 में महेश भट्ट की फिल्म 'आशिकी' से फिल्मों में कदम रखा और रातोंरात स्टार बन गईं. फिल्मी दुनिया के ग्लैमर के बीच भी अनु ने हमेशा अपने स्किल्स और सादगी से लोगों का दिल जीता. हालांकि ‘आशिकी’ के बाद उनकी बाकी फिल्मों ने उतनी धमाकेदार सफलता नहीं पाई लेकिन अनु का करियर और उनका संघर्ष भरी कहानी आज भी लोगों के लिए प्रेरणा बनती है.
29 दिन तक कोमा में रहीं अनु
साल 1999 अनु के लिए बेहद कठिन था. एक सड़क हादसे ने एक्ट्रेस की पूरी दुनिया ही बदल दी. इस एक्सीडेंट में अनु 29 दिन तक कोमा में रहीं और उनके लिए ये समय बिल्कुल भयानक था. धीरे-धीरे होश आने के बाद भी एक्ट्रेस ने खुद को पूरी तरह से याद नहीं किया. याददाश्त खो जाने और पैरालाइज्ड होने के बावजूद अनु ने हार नहीं मानी. तीन साल तक चलने वाले लंबी और कठिन उपचार के बाद एक्ट्रेस ने धीरे-धीरे अपनी याददाश्त वापस पाई. ये एक्ट्रेस ने जीवन का वो पल था जिसे खुद अनु भी दूसरा जन्म मानती हैं.
एक्सीडेंट के बाद लुक चेंज
अनु ने अपनी कहानी को आत्मकथा 'अनयूजवल: मेमोइर ऑफ ए गर्ल हू कम बैक फ्रॉम डेड' में समेटा है. आपको बता दें अनु का लुक एक्सीडेंट के बाद काफी बदल चुका है और पहली नजर में तो उन्हें पहचान पाना ही मुश्किल था. आज अनु ग्लैमर से दूर रहकर वो गरीब बच्चों को फ्री में योग सिखाती हैं और अपनी जिंदगी को दूसरों के लिए भी खूबसूरत बना रही हैं. सोशल मीडिया पर सक्रिय अनु अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस से जुड़ी रहती हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us