खुद को शिव भक्त बताने वाली अफगानिस्तान मॉडल सदाफ शंकर कौन हैं? जानिए Splitsvilla 16 की कंटेस्टेंट के बारे में

Splitsvilla 16: अफगानिस्तान में जन्मी मॉडल सदाफ शंकर इन दिनों अपनी अलग पहचान और शिव भक्ति को लेकर चर्चा में हैं. तो चलिए जानते हैं कौन हैं स्प्लिट्सविला 16 की ये कंटेस्टेंट.

Splitsvilla 16: अफगानिस्तान में जन्मी मॉडल सदाफ शंकर इन दिनों अपनी अलग पहचान और शिव भक्ति को लेकर चर्चा में हैं. तो चलिए जानते हैं कौन हैं स्प्लिट्सविला 16 की ये कंटेस्टेंट.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Mtv Splitsvilla 16 contestant afghanistan Model know who is sadhaaf shankar

Photograph: (Instagram)

Splitsvilla 16: अफगानिस्तान में जन्मी मॉडल सदाफ शंकर इन दिनों अपनी अलग पहचान और शिव भक्ति को लेकर चर्चा में हैं. खुद को शिव भक्त बताने वाली सदाफ सोशल मीडिया पर अपनी आस्था को खुलकर जाहिर करती हैं जिसकी वजह से वो सुर्खियों में बनी रहती हैं. मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद सदाफ ने अपने स्टाइल और आत्मविश्वास से लोगों का ध्यान खींचा है.

Advertisment

कौन हैं सदाफ शंकर?

सदाफ शंकर (Sadhaaf Shankar) MTV के पॉपुलर रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 16 (Splitsvilla 16) में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आने वाली हैं. अफगानिस्तान की रहने वाली सदाफ एक मॉडल हैं और भगवान शिव की भक्त हैं. शो में उनकी एंट्री को लेकर फैंस काफी एक्ससिटेड हैं क्योंकि उनकी पर्सनैलिटी बाकी कंटेस्टेंट्स से काफी अलग बताई जा रही है.

आपको बता दें, स्प्लिट्सविला 16 के पहले एपिसोड में होस्ट करण कुंद्रा ने सदाफ से पूछा था कि वह अपने नाम में 'शंकर' क्यों लगाती है, जबकि वह मुस्लिम है और अफगानिस्तान में पैदा हुई थी. सदाफ ने बताया कि वह भगवान शिव (महादेव) में विश्वास करती है और अपने विश्वास की वजह से उसने अपने नाम में शंकर जोड़ा है.

शिव की भक्ति को लेकर कही ये बात 

सदाफ ने आगे बताया कि, शिव उनका पहला प्यार है. शिव की भक्ति करना उन्हें पसंद है. अपनी भक्ति दिखाते हुए, सदाफ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया, जिसमें उसने लिखा कि वह किसी दबाव में नहीं, बल्कि प्यार और अपनी पर्सनल आस्था की वजह से भगवान शिव के लिए व्रत रख रही है. वहीं शो 9 जनवरी, 2026 को शाम 7 बजे प्रीमियर हुआ था, जिसके बाद से सदाफ इस सीजन की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली कंटेस्टेंट में से एक बन गई हैं.

ये भी पढ़ें: Republic Day 2026: शेरशाह से लेकर राजी तक, 26 जनवरी को OTT पर देखें ये दमदार और देश भक्ति से जुड़ी 5 फिल्में

Splitsvilla 16 Sadhaaf Shankar
Advertisment