/newsnation/media/media_files/2026/01/10/republic-day-2026-kesari-uri-the-surgical-strike-the-ghazi-attack-shershaah-raazi-2026-01-10-16-57-20.jpg)
Republic Day 2026
Republic Day 2026: 26 जनवरी 2026 को भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस खास दिन पर अगर परेड देखने के बाद कुछ अलग और दिल को छू लेने वाला फिल्म देखने का मन है तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद ये देशभक्ति फिल्में आपका मूड पूरा सेट कर देंगी. हर फिल्म की अपनी अलग कहानी है.
केसरी (Kesari)
केसरी फिल्म 21 सिख सैनिकों की बहादुरी और बलिदान दिखाती है. अक्षय कुमार इस फिल्म में अहम किरदार में है. ये फिल्म आप प्राइम वीडियो पर घर बैठे आसानी से देख सकते हैं.
उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike)
उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक एक्शन, डायलॉग और देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा से भरपूर फिल्म है. आप ये एक्शन-पैक्ड फिल्म जी 5 पर घर बैठकर बिंज वॉच कर सकते हैं.
द गाजी अटैक (The Ghazi Attack)
अगर आप कुछ हटकर देखना चाहते हैं तो ये फील जरुर ट्राय करें. भारत की पहली अंडरवॉटर वॉर फिल्म है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान INS राजपूत और पाकिस्तानी पनडुब्बी PNS Ghazi के टकराव पर आधारित है. आप ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
शेरशाह (Shershaah)
ये फिल्म कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उनके किरदार को पूरी सच्चाई और जज्बे के साथ निभाया है. आप ये फिल्म प्राइम वीडियो पर सर्च करके देख सकते हैं.
राजी (Raazi)
आलिया भट्ट की ये दमदार फिल्म जिसमें एक्ट्रेस ने कश्मीरी मुस्लिम लड़की का रोल निभाया है. इस फिल्म की कहानी 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान की है. आप 'राजी' को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: महंगी घड़ियों के शौकीन हैं Hrithik Roshan, जीते हैं सुपर लग्जरी लाइफ, इतनी ज्यादा है नेटवर्थ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us