महंगी घड़ियों के शौकीन हैं Hrithik Roshan, जीते हैं सुपर लग्जरी लाइफ, इतनी ज्यादा है नेटवर्थ

Hrithik Roshan Net Worth: बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन 10 जनवरी 2026 को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर चलिए जानते हैं एक्टर की महंगी घड़ियों और सुपर लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में.

Hrithik Roshan Net Worth: बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन 10 जनवरी 2026 को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर चलिए जानते हैं एक्टर की महंगी घड़ियों और सुपर लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Hrithik Roshan birthday special know his watch car collection net worth

Hrithik Roshan Photograph: (Instagram)

Hrithik Roshan Net Worth: बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन सिर्फ अपनी फिटनेस और एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि अपने शानदार लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. 10 जनवरी 2026 को ऋतिक 52 साल के हो गए हैं और इस उम्र में भी उनका स्टाइल और क्लास लोगों को हैरान कर देता है. बहुत कम लोग जानते हैं कि ऋतिक  को महंगी और लग्जरी घड़ियों का खास शौक है. वो अक्सर इंटरनेशनल ब्रांड्स की एक्सक्लूसिव घड़ियों पहनते नजर आते हैं जो उनकी पर्सनालिटी को और रॉयल बना देती हैं. एक्टर की कलाई पर नजर आने वाली घड़ियों की कीमत लाखों में होती है जो उनके लग्जरी टेस्ट को साफ दिखाती है.

Advertisment

सुपर लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन सुपर लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं. मुंबई में एक्टर का सी-फेसिंग डुप्लेक्स और आलीशान पेंटहाउस किसी सपनों के घर से कम नहीं है. इसके अलावा लोनावला में मौजद एक्टर का फार्महाउस. लग्जरी कारों के मामले में भी ऋतिक किसी से पीछे नहीं हैं. रोल्स रॉयस, मर्सिडीज मेबैक और मसरेटी जैसी महंगी गाड़ियां उनके गैराज की शान बढ़ाती हैं. अपने शानदार टेस्ट के साथ-साथ, ऋतिक के पास लग्जरी घड़ियों का एक शानदार कलेक्शन भी है. इनमें एक रोलेक्स सबमरीन डेट भी है जिसकी कीमत लगभग 7.5 लाख रुपये है.

इतनी हैं ऋतिक रोशन नेटवर्थ 

कमाई की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक रोशन की कुल नेटवर्थ लगभग 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. फिल्मों के आलावा ब्रांड एंडोर्समेंट और एक्टर का फिटनेस ब्रांड HRX उनकी कमाई का बड़ा जरिया है. ऋतिक रोशन के जिंदगी में एक समय ऐसे भी था जब वो चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर 100 रुपये कमाया था. 

ये भी पढ़ें: इमरान हाशमी ने ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में कैमियो पर किया रिएक्ट, बोले- वायरल होने से करियर पर नहीं पड़ता असर

Hrithik Roshan Hrithik Roshan Net Worth
Advertisment