इमरान हाशमी ने ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में कैमियो पर किया रिएक्ट, बोले- वायरल होने से करियर पर नहीं पड़ता असर

Emraan Hashmi On The Bads Of Bollywood: इमरान हाशमी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में अपने कैमियो को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

Emraan Hashmi On The Bads Of Bollywood: इमरान हाशमी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में अपने कैमियो को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Emraan Hashmi

Emraan Hashmi On The Bads Of Bollywood

Emraan Hashmi On The Bads Of Bollywood: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों शरद केलकर की आने वाली वेब सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर’ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इमरान इस वक्त इसके प्रमोशन में व्यस्त हैं और इसी दौरान एक्टर अपनी आने वाली फिल्मों और प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स को लेकर भी खुलकर बात कर रहे हैं. इस बीच इमरान हाशमी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में अपने कैमियो को लेकर प्रतिक्रिया दी है. तो चलिए आपको बताते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कहा? 

Advertisment

शो का सीन हुआ था वायरल

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में इमरान हाशमी ने एक एक्टिंग कोच का कैमियो किया था, जो रोमांस सिखाता नजर आता है. शो में उनका यह किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया था. खासतौर पर राघव जुयाल के साथ उनका एक सीन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इमरान हाश्मी के उस सीन को लोगों ने काफी प्यार दिया. 

वायरल होने को नहीं लेते गंभीर

Galatta India से बातचीत में इमरान हाशमी ने कहा कि वायरल वीडियो का उनके करियर या नए अवसरों पर कोई खास असर नहीं पड़ा. एक्टर ने साफ कहा कि वह सफलता, असफलता या वायरल होने जैसी चीजों को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते. इमरान ने कहा, “मैंने बहुत पहले समझ लिया था कि आपके हाथ में कुछ नहीं होता. आपको बस ईमानदारी से मेहनत करनी होती है और एक अभिनेता के तौर पर खुद को बेहतर बनाना होता है.”

‘मेरे लिए कुछ नहीं बदला’

इमरान ने आगे कहा, “मेरे लिए कुछ नहीं बदला. वो बस एक काम था, जो अचानक वायरल हो गया. आजकल ये वायरल होना क्यों होता है, लोग अचानक किसी चीज पर इतना ध्यान क्यों देने लगते हैं, ये मैं अभी भी ठीक से समझ नहीं पाया हूं. वो सिर्फ दो दिन का काम था और फिर अचानक सब जगह छा गया. मैं इन बातों को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेता और न ही इस पर ज्यादा सोचता हूं.”

ये भी पढ़ें: गुलशन कुमार की हत्या करने वाला अब्दुल मर्चेंट की मौत, ऐसे गई सिंगर के हत्यारे की जान

Emraan Hashmi The Bads Of Bollywood
Advertisment