वन नाइट स्टैंड कर हुईं प्रेग्नेंट, फिर अकेले जाकर करवाना पड़ा अबॉर्शन, सालों बाद छलका इस एक्ट्रेस का दर्द

Actress On One Night Stand: हाल ही में एक एक्ट्रेस ने वन नाइट स्टैंड को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया है कि कैसे उन्होंने अपने ही दोस्त के साथ वन नाइट स्टैंड किया था.

Actress On One Night Stand: हाल ही में एक एक्ट्रेस ने वन नाइट स्टैंड को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया है कि कैसे उन्होंने अपने ही दोस्त के साथ वन नाइट स्टैंड किया था.

author-image
Uma Sharma
New Update
this actress got pregnant after one night stand with her friend then she had go alone get an abortio

Actress On One Night Stand

Actress On One Night Stand: इंडस्ट्री में आए दिन रिश्ते बनते और बिगड़ते हैं. जी हां, कई बार तो ऐसा होता है कि सेलेब्स वन नाइट स्टैंड भी करते हैं. हालांकि, बहुत कम लोग इस बारे में जिक्र करते हैं. ऐसे में हाल ही में एक एक्ट्रेस ने वन नाइट स्टैंड के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि वो जब घूमने गईं थीं तो उन्होंने अपने हो दोस्त के साथ वन नाइट स्टैंड किया था, जिसके बाद वो प्रेग्नेंट भी हो गईं थीं. चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

कौन है ये एक्ट्रेस? 

दरअसल, ये हसीना कोई और नहीं बल्कि कुब्रा सैत हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने वन नाइट स्टैंड के बाद अबॉर्शन करवाया था. एक्ट्रेस ने बताया कि वो 30 साल की उम्र में अंडमान ट्रिप पर गई थीं, वहां उन्होंने स्कूबा डाइविंग की. वहां एक्ट्रेस ने कुछ ड्रिंक्स लिए और अपने एक फ्रेंड के साथ वन नाइट स्डैंट किया था.

एक्ट्रेस ने बताया कि वो एक वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं. लेकिन इसके बाद अबॉर्शन कराना उनकी अपनी मर्जी थी, वो बच्चा नहीं चाहती थीं. डर के बावजूद वो इस प्रॉसिजर से अकेले गुजरीं, उन्होंने इस बारे में किसी को नहीं बताया था.  

'मेरे अंदर उतनी हिम्मत नहीं थी'

इंटरव्यू में बातचीत के दौरान कुब्रा ने कहा, 'मैं जब अबॉर्शन के दौर से गुजर रही थी तब मुझे नहीं लगता कि मैं बिल्कुल भी स्ट्रॉन्ग फील कर रही थी. मैं उसे आगे ले जाने में बहुत कमजोर महसूस कर रही थी. मेरे अंदर उतनी हिम्मत नहीं थी, ना ही उतना जज्बा था कि कह सकूं कि अगर ये हम नहीं करते हैं तो भी जी लेंगे. मुझे उस पल ऐसा महसूस हो रहा था जैसे मुझमें ताकत ही नहीं है. मुझे अंदर से बहुत ज्यादा खालीपन लग रहा था. मुझे लग रहा था जैसे मैं इसके लायक ही नहीं हूं. हां लेकिन उसके लंबे वक्त बाद जो मुझे महसूस हुआ वो असली हिम्मत थी.' 

कुब्रा ने कहा कि, 'मैं खुद को इस काबिल बना पाई कि अपने लिए एक फैसला ले सकूं. और जो मैंने किया वो सही था. मैंने खुद का साथ दिया. अपने फैसले की इज्जत की.  उस स्टीरियोटीपिकल पैटर्न को मैं तोड़ने में कामयाब रही. उस सामाजिक बंधन से निकलने में सफल रही और किसी को इस बारे में पता ही नहीं था.' कुब्रा ने कहा कि अबॉर्शन के लिए मैं खुद गई थी, अकेले कोई मेरे साथ नहीं था. उस पूरे प्रॉसिजर से मैं अकेले ही गुजरी हूं.' 

ये भी पढ़ें: सलमान खान की एक्ट्रेस संग खेसारी लाल यादव ने जमाया रंग, रिलीज होते ही छाया Nathuniya 2

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें kubbra sait kubbra sait abortion kubbra sait abortion story Actress On One Night Stand kubbra sait On One Night Stand
      
Advertisment