सलमान खान की एक्ट्रेस संग खेसारी लाल यादव ने जमाया रंग, रिलीज होते ही छाया Nathuniya 2

Nathuniya 2 Song Released: खेसारी लाल यादव और डेजी शाह का नया गाना 'नथुनिया 2' रिलीज हो चुका है. ये गाना आते ही हर तरफ वायरल हो गया है.

Nathuniya 2 Song Released: खेसारी लाल यादव और डेजी शाह का नया गाना 'नथुनिया 2' रिलीज हो चुका है. ये गाना आते ही हर तरफ वायरल हो गया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Nathuniya 2 song released Khesari Lal Yadav romance with Salman Khan actress daisy shah video viral

Nathuniya 2 Song Released

Nathuniya 2 Song Released: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह का नया धमाकेदार गाना 'नथुनिया 2' सोमवार को रिलीज हो गया है. वहीं रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया और यूट्यूब पर वायरल हो गया है. जी हां, गाने को ना सिर्फ भोजपुरी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, बल्कि हर तरह की ऑडियंस इसे खूब पसंद कर रही है.

Advertisment

बता दें, ये गाना सारेगामा भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और साथ ही सभी म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स जैसे Spotify, JioSaavn, Apple Music पर भी उपलब्ध हो चूका है. ऐसे में आप भी इस गाने को सुनकर इसका मजा उठा सकते हैं. तो चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

खेसारी और डेजी की केमिस्ट्री ने जीता दिल

'नथुनिया 2' में खेसारी लाल यादव और सलमान खान की एक्ट्रेस डेजी शाह की नई जोड़ी ने स्क्रीन पर कमाल कर दिया है. दोनों की फ्रेश केमिस्ट्री, डांस और एक्सप्रेशन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. लोगों को वाकई ये गाना खूब पसंद आ रहा हैं. फैंस इसे अपना भरपूर प्यार दे रहे हैं.  

खेसारी लाल यादव और डेजी शाह ने कहीं ये बातें

वहीं गाने को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया पर खेसारी लाल यादव ने कहा, 'नथुनिया 2' सिर्फ एक गाना नहीं है, बल्कि भोजपुरी संगीत को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचाने की एक कोशिश है. कभी नहीं सोचा था कि 'नथुनिया' का दूसरा पार्ट आएगा और वो भी इतना पसंद किया जाएगा. डेजी शाह एक बेहतरीन एक्ट्रेस और डांसर हैं, उनके साथ काम करके बहुत अच्छा अनुभव रहा.'

वहीं डेजी शाह ने कहा, 'भोजपुरी इंडस्ट्री की एनर्जी और लोकप्रियता वाकई कमाल की है. खेसारीलाल जी के साथ काम करना बहुत मजेदार रहा और मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शक इस गाने को ढेर सारा प्यार देंगे.'

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ जहर उगलने वाली हानिया समेत कई पाकिस्तानी कलाकरों को दिलजीत दोसांझ ने दिया काम, भड़के लोग

Entertainment News in Hindi Khesari lal yadav latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Bhojpuri song Nathuniya 2 Song Released Nathuniya 2 Song Khesari Lal Yadav Daisy Shah Song
      
Advertisment