/newsnation/media/media_files/2025/06/23/diljit-dosanjh-gave-work-to-pakistani-actress-hania-aamir-who-spewed-venom-against-india-people-got-2025-06-23-12-23-59.jpg)
Diljit Dosanjh Hania Aamir
Diljit Dosanjh Hania Aamir: हाल ही में दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है. फिल्म के इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस को एक बड़ा झटका लगा है. जी हां, ऐसा इसलिए, क्योंकि इस फिल्म में दिलजीत के साथ जो एक्ट्रेस नजर आ रही हैं, वो कोई और नहीं, बल्कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर हैं.
कई पाकिस्तानी कलाकारों के साथ नजर आए दिलजीत
बता दें कि इससे पहले फिल्म में उनके होने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई थी, लेकिन अब रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर ने सब साफ कर दिया है. वहीं फिल्म में सिर्फ हानिया ही नहीं, बल्कि नासिर चिन्योति, डेनियल खावर और सलीम अलबेला जैसे पाकिस्तानी कलाकार भी नजर आ रहे हैं. ऐसे में जैसे ही इसके बारे में दिलजीत के फैंस को पता चला, तो वो इसपर बुरी तरह भड़क उठे हैं. उनका कहना है कि जिस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने भारत के खिलाफ जहर उगला था, उसी के साथ दिलजीत काम कर रहे हैं.
हानिया ने उगला था भारत के खिलाफ जहर
इस साल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था और सभी पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया एकाउंट्स को भी भारत में बैन कर दिया गया था, जिसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कई पाकिस्तानी स्टार्स ने भारत के खिलाफ जहर उगला था और लिस्ट में हानिया आमिर का नाम भी शामिल है. वहीं सोशल मीडिया पर हानिया के कई स्क्रीन शार्ट शेयर कर ये दावा किया गया है कि कैसे उन्होंने भारत के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जहर उगला था.
Hania Aamir, a Pakistani actress, was sharing stories on Instagram referring to Operation Sindoor as Hindutva extremism and calling India a coward.
— Anshul Saxena (@AskAnshul) June 23, 2025
Today, she is earning from India. She is starring in the film 'Sardaar Ji 3' with Diljit Dosanjh.
Hate India. Make profit. Repeat. pic.twitter.com/uSNsuXC0og
वहीं इस दौरान एक्टर हर्षवर्धन राणे भी चर्चा में आ गए थे, क्योंकि उन्होंने भारत के खिलाफ बोलने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा को सबक सिखाया था. जी हां, उन्होंने 'सनम तेरी कसम' फिल्म के पोस्टर से उनका चेहरा ही हटा दिया था, जिसके बाद लोगों ने उनकी खूब तारीफ की थी.
भड़के यूजर्स
ऐसे में अब हानिया आमिर संग दिलजीत को देखकर लोग बुरी तरह भड़क उठे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर दिलजीत को ट्रोल करना शुरु कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'दिलजीत दोसांझ बहुत ही गलत व्यवहार है.' एक यूजर ने लिखा, 'जब भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी कलाकारों और उनकी सोशल मीडिया मौजूदगी पर प्रतिबंध लगा दिया है, तो ऑपरेशन सिंदूर के ठीक एक महीने बाद हनिया आमिर के साथ क्यों?' वहीं
दिलजीत पर भड़कते हुए एक यूजर लिखा, 'शर्म आनी चाहिए दिलजीत.'
ये भी पढ़ें: फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पर पति जहीर संग रोमांटिक हुईं सोनाक्षी सिन्हा, सास-ससुर से मिला खास तोहफा