राधा का किरदार निभाने के लिए इस एक्ट्रेस ने छोड़ा था नॉन वेज, बोलीं- 'बहुत मुश्किल था'

Krishna Janmashtami 2025: हम आपको इस खबर में बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने राधा का किरदार निभाने के लिए नॉन वेज छोड़ दिया था.

Krishna Janmashtami 2025: हम आपको इस खबर में बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने राधा का किरदार निभाने के लिए नॉन वेज छोड़ दिया था.

author-image
Uma Sharma
New Update
This actress gave up non veg to play Radha role she said was very difficult

Krishna Janmashtami 2025

Krishna Janmashtami 2025: एक्टिंग की दुनिया में सबसे चैलेंजिंग और सुंदर बात ये है कि कलाकार को किसी भी किरदार को निभाने के लिए उसे पूरी तरह से जीना पड़ता है. आपको बता दें कि फिल्मी दुनिया में इस प्रक्रिया को 'मेथड एक्टिंग' कहा जाता है. वहीं भारतीय सिनेमा में कई निर्माता-निर्देशक सालों से इस तकनीक का उपयोग करते आ रहे हैं, खासकर पौराणिक विषयों पर आधारित फिल्मों और शोज में.

Advertisment

इसी कड़ी में हम भी आपको एक दिलचस्प किस्सा बताने वाले हैं. दरअसल, 1979 में रिलीज हुई फिल्म ‘गोपाल कृष्ण’ जिसका निर्माण सूरज बड़जात्या के दादा ताराचंद बड़जात्या ने किया था का एक किस्सा कुछ समय पहले चर्चा में आया था. बता दें, ये फिल्म भगवान कृष्ण के जीवन पर आधारित थी और इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीना वहाब ने राधा का किरदार निभाया था. तो चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. 

निर्माता ने रखी थी खास शर्त

ताराचंद बड़जात्या अपने समय के मशहूर फिल्म निर्माताओं में से एक थे, जिन्हें पारिवारिक और धार्मिक फिल्मों के लिए जाना जाता था. उनकी फिल्मों में धार्मिक मूल्यों और पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता था. ‘गोपाल कृष्ण’ की शूटिंग के दौरान उन्होंने कलाकारों के लिए कुछ नियम तय किए थे, जिनमें एक महत्वपूर्ण शर्त ये थी कि फिल्म की शूटिंग के दौरान कोई भी कलाकार मांसाहारी भोजन नहीं करेगा.

जरीना वहाब ने बताया अनुभव

वहीं कुछ समय पहले जरीना वहाब ने इस फिल्म से जुड़ा अनुभव शेयर करते हुए बताया कि उन्हें इस फिल्म में एक अन्य अभिनेत्री की जगह अचानक लिया गया था. इंटरव्यू में बातचीत में जरीना ने कहा, 'एक रात मुझे अचानक फोन आया और कहा गया कि अगर मैं फ्री हूं तो अगले दिन सेट पर आ जाऊं. वहां पहुंचने पर मुझे एक पोशाक दी गई और पूछा गया कि क्या वो फिट है. उस समय मुझे बताया गया कि फिल्म की 11 रीलें शूट होने के बाद हीरोइन को बदला जा रहा है, लेकिन मैं उसका नाम नहीं बताना चाहती.'

शूटिंग के बाद ताराचंद बड़जात्या ने उन्हें ऑफिस में बुलाकर साफ तौर पर कहा, 'तुम इस फिल्म में राधा का किरदार निभा रही हो, इसलिए जब तक फिल्म पूरी नहीं हो जाती, मांस खाना छोड़ दो.' जरीना वहाब ने उनकी बात का सम्मान करते हुए पूरी शूटिंग के दौरान मांसाहार से परहेज किया.

ये भी पढ़ें: Rajinikanth आखिर क्यों ऑफस्क्रीन नहीं पहनते विग? एक्टर ने खुद बताई थी चौंकाने वाली वजह

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Zarina Wahab Quit Non Veg For Radha Zarina wahab masik krishna janmashtami 2025 krishna janmashtami 2025
Advertisment