/newsnation/media/media_files/2025/08/15/rajinikanth-why-not-wear-wig-offscreen-actor-himself-told-shocking-reason-2025-08-15-18-34-16.jpg)
Rajinikanth On Not Wearing Wig
Rajinikanth On Not Wearing Wig: भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत न सिर्फ अपने दमदार अभिनय, बल्कि अपनी सादगी और जमीन से जुड़े स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं. जहां पर्दे पर उनकी छवि स्टाइलिश विग, चमकदार कपड़े और जबरदस्त एक्शन सीन्स से सजी होती है, वहीं ऑफ-स्क्रीन वो बिल्कुल इसके उलट नजर आते हैं- सादे कपड़े, सफेद बाल और बिना किसी बनावट के. वहीं साल 2010 में दिए एक इंटरव्यू में रजनीकांत ने खुलकर बताया था कि वो रियल लाइफ में दिखावा क्यों नहीं करते और अपनी असल उम्र के साथ सहज क्यों हैं. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा?
'ऑफ-स्क्रीन फर्क नहीं पड़ता'
आपको बता दें कि जब रजनीकांत से पूछा गया कि उनके फैंस को कैसा लगता है जब वो उन्हें बिना विग और सफेद बालों के देखते हैं, तो उन्होंने बेहद सफाई से जवाब दिया कि, 'उनके लिए ये जरूरी है कि आप सेल्युलॉइड (पर्दे) पर कैसे दिखते हैं. वहीं वो पैसे खर्च करते हैं. पर्दे पर उन्हें लगता है, मेरा हीरो हीरो जैसा दिखना चाहिए. लेकिन रियल लाइफ में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. लोग समझदार हैं, उन्हें सब कुछ पता होता है. तो फिर खुद को बेवजह असहज क्यों किया जाए?'
'अब रोमांटिक सीन करते समय अजीब लगता है'
इस इंटरव्यू में रजनीकांत ने ये भी स्वीकार किया कि उम्र बढ़ने के साथ कुछ सीन करना अब उनके लिए उतना सहज नहीं रहा. खासकर जब बात रोमांटिक सीन्स की हो. उन्होंने कहा, 'कभी-कभी जब मैं एक्शन या डांस करता हूं तो एहसास होता है कि उम्र हो गई है. तकनीशियन और निर्देशक काम चला लेते हैं, लेकिन रोमांटिक सीन करते हुए अब अजीब लगता है. भले ही आप कहें कि ये सिर्फ़ एक्टिंग है, फिर भी थोड़ी शर्मिंदगी महसूस होती है.'
आपको बता दें कि ये इंटरव्यू उस वक्त लिया गया था जब रजनीकांत ने अपनी फिल्म ‘एंथिरन’ (Robot) में ऐश्वर्या राय के साथ रोमांटिक किरदार निभाया था. ऐश्वर्या राय उनसे 20 साल से भी ज्यादा छोटी हैं.
कसी हुई स्किन और फिटनेस का राज
वहीं रजनीकांत ने अपनी फिटनेस का श्रेय अपनी जीन, योगाभ्यास और मेडिटेशन को दिया. उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें ब्लड प्रेशर या डायबिटीज जैसी कोई बीमारी नहीं दी, जिसकी वजह से आज भी वो इतने एक्टिव और फिट हैं. उन्होंने कहा कि, 'मैं अपनी छोटी कद-काठी और टाइट स्किन के लिए योग और मेडिटेशन का शुक्रगुज़ार हूं. मेरी सेहत मुझे विरासत में अच्छी मिली है.'
50 साल का फिल्मी सफर और 'कुली' की धुआंधार वापसी
रजनीकांत ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे किए हैं. इस खास मौके पर उनकी लेटेस्ट फिल्म 'कुली', जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है, 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने पहले ही दिन 65 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई की, जिससे ये 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्मों में शामिल हो गई.