'फराह खान की सस्ती कॉपी बनने की कोशिश', गोविंदा की पत्नी सुनीता के व्लॉग में हुई हाउस हेल्प की एंट्री, तो लोगों ने किया ट्रोल

Sunita Ahuja Vlog: गोविंदा की पत्नी सुनीता के पहले व्लॉग में उनका हाउस हेल्प मुकेश भी नजर आ रहा है, जिसके बाद सुनीता को फराह की कॉपी करने पर ट्रोल किया जा रहा है.

Sunita Ahuja Vlog: गोविंदा की पत्नी सुनीता के पहले व्लॉग में उनका हाउस हेल्प मुकेश भी नजर आ रहा है, जिसके बाद सुनीता को फराह की कॉपी करने पर ट्रोल किया जा रहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Govinda wife Sunita Ahuja people trolled when her house help entered her vlog people compare with fa

Sunita Ahuja Vlog

Sunita Ahuja Vlog: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अब डिजिटल दुनिया में कदम रख दिया है. जी हां, उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है और इसके साथ ही अपना पहला व्लॉग भी रिलीज कर दिया है. इस व्लॉग में वो चंडीगढ़ के फेमस मां काली मंदिर में दर्शन करती नजर आ रही हैं. वहीं सुनीता के पहले व्लॉग में उनका हाउस हेल्प मुकेश भी नजर आ रहा है, जिसके बाद सुनीता को फराह की कॉपी करने पर ट्रोल किया जा रहा है.

प्रोमो से मचाई हलचल

Advertisment

आपको बता दें कि व्लॉग रिलीज से पहले सुनीता ने इसका एक टीजर प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें वो अपने अंदाज में कहती नजर आईं, 'सबने बहुत पैसा कमाया है, अब मेरी बारी है. मैं कमाऊंगी, छापूंगी.' वहीं इस प्रोमो में उन्होंने गोविंदा के साथ तलाक की अफवाहों को भी लेकर कुछ बातें साझा कीं. इसके बाद व्लॉग में वो चंडीगढ़ के मंदिर तक पहुंचने के लिए बाइक की सवारी करती दिखीं. 

व्लॉग में खास रहा मुकेश का परिचय

वहीं अपने व्लॉग में सुनीता ने अपने हाउस हेल्पर मुकेश का भी परिचय करवाया, जो कई वर्षों से उनके साथ काम कर रहे हैं. इस अंदाज को देखकर कुछ लोगों को फराह खान के व्लॉग की याद आ गई, जिसमें उनका कुक दिलीप अक्सर नजर आता है.

ट्रोलिंग का भी सामना

ऐसे में जहां कुछ लोगों को सुनीता का व्लॉग मनोरंजक और फ्रेश लगा, तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें फराह खान की नकल करने का आरोप लगाकर ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा, 'ये फराह खान की सस्ती कॉपी बनने की कोशिश कर रही हैं.' दूसरे ने कहा, 'फराह मैम की कॉपी कर रहे हो.'

ये भी पढ़ें: 'शादीशुदा मर्दों को डेट करती है', Kangana Ranaut ने इन आरोपो पर तोड़ी चुप्पी, सरेआम कह डाली ये बात

Sunita Ahuja sunita ahuja troll sunita ahuja controversy sunita ahuja vlogs
Advertisment